उत्तराखंड के करीब 196 छात्र अब भी यूक्रेन व उसके सीमावर्ती इलाकों में फंसे हुए हैं. और रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन में ही उत्तराखंड के करीब 70 छात्रों के फंसे होने की सूचना है.
शासन के निर्देश के बाद छात्रों की लोकेशन का तेजी से पता लगाया जा रहा है. उनके परिजनों के लिए बने तीन व्हाट्सअप ग्रुप की सूचनाओं से छात्रों की जो लोकेशन मिल रही है, वहां उनसे संपर्क कर वापस लाने की कोशिशें हो रही हैं.
यूक्रेन में उत्तराखंड राज्य के कुल फंसे छात्रों में से सबसे अधिक देहरादून जिले के 86 छात्रों की सूचना प्राप्त हो चुकी है.
कितने छात्र फंसे, कितने लौटे
जनपद वापसी फंसे कुल
चमोली 01 03 04
देहरादून 46 40 86
चंपावत 04 02 06
हरिद्वार 26 32 58
यूएसनगर 17 43 60
पौड़ी 07 14 21
रुद्रप्रयाग 02 03 05
अल्मोड़ा 01 03 04
बागेश्वर 00 00 00
उत्तरकाशी 01 06 04
पिथौरागढ़ 04 03 07
टिहरी 04 29 33
नैनीताल 11 18 29