क्राइम

बड़ी ख़बर: बेंगलुरु में 7 लोगों ने की युवक की हत्या, पत्थर और ईंट से कुचला सिर

इस फोटो में युवक पर 7 लोग हमला करते देखे जा सकते हैं।

बेंगलुरु शहर के केपी अग्रहारा इलाके से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। बता दे कि यहां एक युवक की सात लोगों ने मिल कर हत्या कर दी। जिसमें तीन महिलाये और चार पुरुष शामिल थे।
सूत्रों के अनुसार यह मामला शुक्रवार का है। इसका CCTV फुटेज आज पुलिस के सामने आया। बता दे कि इस फुटेज में महिलाएं और पुरुष दिख रहे हैं, जो 30 साल के युवक से पहले किसी बात पर बहस करते हैं।

फिर अचानक से बहस तेज हो जाती है। इस दौरान वे उसे जमीन पर गिराकर दबोच लेते हैं। इसके बाद उनमें से दो लोग पत्थर और ईंट उठाकर 30 साल के व्यक्ति के सिर पर कई वार करते हैं।

हालांकि जब इस घटना को अंजाम दिया जा रहा था तब पीड़ित व्यक्ति की चीखें सुनकर लोग अपने घरों से बाहर आये, परन्तु तब तक आरोपी वहां से भाग चुके थे। बाद में पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक बादामी का रहने वाला है। अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हालांकि मामले की जांच अभी जारी है।

https://www.uttaranchaltoday.com/wp-content/uploads/2022/12/v360.mp4
वीडियो साभार – दैनिक जागरण
Exit mobile version