करियर

चीन में 7.2 की तीव्रता से डोली धरती, दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके

सांकेतिक फोटो
Advertisement

देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में सोमवार रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. झटके इतने तेज थे कि हर किसी ने इसे महसूस किया. पंजाब से लेकर हरियाणा, हिमाचल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र चीन बताया जा रहा है. चीन के शिनजियांग में भूकंप के काफी तेज झटके महसूस किए गए. जानकारी के अनुसार, शिनजियांग में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई.

दिल्ली-एनसीआर के साथ ही जम्मू-कश्मीर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉन सीस्मोलॉजी के अनुसार, देर रात 11:39 बजे चीन के शिनजियांग में तेज भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए बताया कि भूकंप का केंद्र चीन के दक्षिणी शिनजियांग क्षेत्र में 80 किलोमीटर की गहराई में था.

इसका असर भारत के भी कई हिस्सों में देखा गया. जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में कुछ दिनों पहले भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे.

पर्वतीय राज्य जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में कटरा के समीप रिक्टर स्केल पर 4.2 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर से 86 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था. देर रात भूकंप के झटके लगने से लोग दहशत में आ गए. कड़ाके की ठंड में भूकंप के झटके ने लोगों की चिंता बढ़ा दी.

इससे पहले 11 जनवरी 2024 को दोपहर में 2:50 बजे दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई थी. इसका केंद्र अफगानिस्तान में था. भूकंप के झटके महसूस होने पर तुरंत लोग ऑफिस और घर से बाहर निकल आए थे.

Exit mobile version