ताजा हलचल

Covid 19: भारत में पिछले 24 घंटों में 6,990 नए मामले दर्ज, 190 मरीजों की मौत

0

भारत में अब कोरोना की रफ़्तार धीरे धीरे कम होता दिखाई दे रहा है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटो में कोरोना के 6 हजार 990 मामले सामने आए हैं.

वहीं, मौत का आंकड़ा भी थोड़ा नीचे आया है. इस दौरान 190 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 24 घंटे में 10 हजार 116 लोग ठीक हुए हैं.

इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,45,87,822 हो गई है. इनमें से 4,68,980 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 1,00,543 रह गई है.

सरकार का कहना है कि तीसरी लहर से बचने के लिए लोगों को दिसंबर तक विशेष सावधानी बरतनी होगी. कोरोना वायरस के संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 10,116 मरीज ठीक हुए.

इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,40,18,219 हो गई है. देश की रिकवरी रेट 98.34 प्रतिशत है. कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 10,12,523 टेस्ट किए गए हैं. अब तक देश में लगभग 64.12 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

देश में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो अब तक वैक्सीन की 1,23,25,02,767 खुराकें लगाई जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन 78,80,545 खुराकें लगाई गईं. धीरे-धीरे वैक्सीनेशन अभियान रफ्तार पकड़ रहा है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version