रूस-यूक्रेन के बीच जंग अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. दोनों देशो के बीच युद्ध का आज 38वां दिन है. अभी भी दोनों देशो में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. रोजाना गोलीबारी, एयरस्ट्राइक की खबर सामने आ रही है. वहीं यूक्रेन की सीमा से 30 किमी दूर रूस के बेल्गोरोद शहर पर एयरस्ट्राइक से यूक्रेन ने खंडन किया है. रूसी गवर्नर का दावा था कि, तेल डिपो पर यूक्रेन ने हमला किया. हालांकि, यूक्रेन की ओर से इसका खंडन किया गया है.
यूनेस्को के मुताबिक,युद्ध में अब तक यूक्रेन की 53 ऐतिहासिक इमारतें पूरी तरह तबाह हो चुकी हैं. इसमें 29 धार्मिक स्थल, 16 ऐतिहासिक इमारतें, चार संग्रहालय व चार स्मारकों को नुकसान पहुंचा है. वहीं रूसी हमले में यूक्रेन के खारकीव को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. यहां पर 18 ऐतिहासिक स्थलों को नुकसान हुआ है.