रूस-यूक्रेन युद्ध काफी खतरनाक होता जा रहा है. वहीं रूस ने आज एक बार फिर यूक्रेन के 4 शहरों में सीजफायर का ऐलान किया है. ये चार शहर हैं राजधानी कीव, मारियुपोल, खारकीव और सुमी. इस वजह से इन शहरों में फंसे लोगों को तेजी से निकाला जा रहा है. यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध शुरू होने से लेकर अबतक 38 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 71 बच्चे जख्मी हो चुके हैं. ये दावा यूक्रेन के पार्लियामेंट के मानवाधिकार कमिश्नर Lyudmila Denisova ने किया है.
वहीं यूक्रेन ने कहा है कि 7 मार्च को हॉस्टोमेल के विलेज कम्युनिटी चीफ की रूसी सैनिकों ने हत्या कर दी है. इस शख्स का नाम Yury Prylypko है. यूक्रेन का दावा है कि ब्रेड और दवाइंया बांटते समय रूसी ने इस व्यक्ति पर फायरिंग कर दी. इस दौरान 2 और लोगों की मौत हो गई.