उत्‍तराखंड

दो मौतों के साथ उत्तराखंड में मिले 364 कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस भी बढ़े

0

उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 364 नये केस सामने आए हैं। इन केसों के साथ एक्टिव केस का आंकड़ा 2404 पहुंच गया है। 194 मरीज ठीक भी हुए। संक्रमण दर अब 3.66 प्रतिशत और रिकवरी दर 94.44 प्रतिशत पहुंच गई है।

शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार छह केस अल्मोड़ा, दो बागेश्वर, एक चमोली, छह चंपावत, 139 देहरादून, 118 हरिद्वार, 34 नैनीताल, 12 पौड़ी, दो पिथौरागढ़, पांच रुद्रप्रयाग, पांच टिहरी, 31 यूएसनगर, तीन उत्तरकाशी में पॉजिटिव केस पाए गए। कुल 101275 कोरोना पॉजिटिव केस हो चुके हैं।

इनमें से 95649 केस ठीक भी हो गए हैं। दो मरीजों की शुक्रवार को मौत के साथ कुल मौत का आंकड़ा 1721 पहुंच गया है। शुक्रवार को 9291 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई। अभी 27460 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकि है। उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

वह अपने घर में सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं। जोशी ने सभी से अनुरोध किया है कि जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं वह खुद की कोविड जांच करवा लें। राहत की बात है कि जोशी की तबीयत ठीक है लेकिन वह पूरी तरह से एहतियात बरत रहे हैं।

जोशी ने अपने कोरोना संक्रमण होने की जानकारी स्वयं सोशल मीडियो हैंडल में शेयर की है। बता दें कि दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की पत्नी डॉ रश्मि रावत भी कोरोना संक्रमिता पाई गई थीं।

इससे पहले, सूबे के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। वहीं, देहरादून जिला प्रशासन ने कोरोना केसों में लगातार हो रहे इजाफे के बाद डीएल रोड को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version