ग्रीस के अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता यिआनिस आर्टोपोइस ने ताजा बयान में बताया कि बीते 24 घंटे में ग्रीस के जंगलों में 62 जगहों पर आग लगने की घटना हुई है। ग्रीस के पश्चिमी अट्टिका इलाके में आग के चलते लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है। यूरोप इन दिनों भीषण गर्मी और गर्म हवाओं से जूझ रहा है।
ऐसे में ग्रीस के जंगलों में आग लगने की खबर है। आग इतनी भीषण है कि उसमें अभी तक 35 वर्ग किलोमीटर का जंगल जलकर राख हो चुका है। प्रभावित जगहों से बड़े पैमाने पर लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार की रात आग काबू में आ गई थी लेकिन गुरुवार को तेज हवाएं चलने से यह फिर बेकाबू हो गई।लोगों का कहना है कि जंगलों की आग फैलने के कारण उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्रीस और रोड्स आईलैंड में आपातकाल लागू कर दिया गया है। बता दें कि अल नीनो प्रभाव के चलते यूरोप इन दिनों भीषण गर्मी का सामना कर रहा है। यूरोप में गर्मी रोज नए रिकॉर्ड तोड़ रही है।