पाकिस्तानी कलाकार बिलाल मकसूद और फैसल कपाड़िया दो ऐसे परफॉर्मर हैं जिनके गाने पूरी दुनिया में पसंद किए जाते हैं. स्ट्रिंग्स नाम से दोनों ने एक म्यूजिक बैंड बनाया था जिसने बेहिसाब हिट परफॉर्मेंस दीं.
इस बैंड के लाखों चाहने वाले हैं लेकिन अब जब दोनों ही दिग्गज कलाकारों ने अलग होने का फैसला कर लिया है तो ऐसे में इस बैंड के चाहने वालों का दिल टूटना लाजमी है.
लगभग 33 साल बाद इन दोनों दिग्गज कलाकारों ने अलग होने का फैसला कर लिया है. फैन्स का दिल तोड़ने वाली ये खबर स्ट्रिंग्स बैंड के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “हैलो दोस्तों, हमारी ये पोस्ट बाकी पोस्ट्स से थोड़ी अलग है.
हम लोगों ने आज 25/03/2021 को स्ट्रिंग्स को खत्म करने का फैसला लिया है. बीते 33 साल हम दोनों के लिए बेहतरीन गुजरे हैं. इस तरह का काम करना बहुत मुश्किल होता है और इसे संभव बनाने के लिए हम अपने सभी फैन्स के शुक्रगुजार रहेंगे.”
उन्होंने पोस्ट में लिखा, “उम्मीद है कि आपको हमारा फैसला सही लगा होगा.” दोनों ने भले ही अपनी राहें अलग करने का फैसला कर लिया हो लेकिन बीते तीन दशकों में उनके द्वारा की गई परफॉर्मेंस के जरिए फैन्स उन्हें याद रखेंगे. साथ ही भले ही ये दोनों दिग्गज कलाकार अब साथ में परफॉर्म करते नजर ना आए लेकिन दोनों के बीच की हारमनी पहले की तरह बनी रहेगी.
पोस्ट में आगे लिखा, “तकनीकी तौर पर हम दोनों बैंड में एक साथ नहीं रहेंगे, मगर हमारे बीच का ना टूटने वाला रिश्ता हमेशा बना रहेगा चाहे जिंदगी हमें कहीं भी ले जाए.
हर चीज के लिए शुक्रिया.” बता दें कि साल 1980 में ‘स्ट्रिंग्स’ को एक कॉलेज बैंड के तौर पर बनाया गया था और तब इसमें सिर्फ 4 मेंबर थे. इस बैंड का पहला हिट गाना ‘सर किये ये पहाड़’ था.