उत्‍तराखंड

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 33 सीटें खाली रह गई

Advertisement

हल्द्वानी। बुधवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में राज्य कोटे के तहत एमबीबीएस की 88 सीटों पर एडमिशन हो पाए. इस तरह राज्य कोटे की 18 सीटें काउंसिलिंग में खाली रह गई हैं.

इसी तरह ऑल इंडिया कोटे से भी केवल चार छात्रों ने ही हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया. इस तरह दूसरे राउंड की काउंसिलिंग के लिए अब मेडिकल कॉलेज में अब भी 33 सीटें रिक्त चल रही हैं.

राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एमबीबीएस स्टेट कोटे की 106 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया के प्रथम चक्र संपन्न हो गया. प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने बताया कि अंतिम दिन कुल 88 छात्रों ने प्रवेश लिया.

कॉलेज में एमबीबीएस की कुल 125 सीटें हैं. इसमें 19 सीटें ऑल इंडिया कोटे के तहत आरक्षित हैं. प्रथम चरण में हुई ऑल इंडिया कोटे की सीटों पर केवल चार छात्रों ने ही प्रवेश लिया.

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण की होने वाली काउंसिलिंग के जरिए रिक्त सीटों पर छात्रों को एडमिशन के लिए उपलब्ध होंगे.

Exit mobile version