ताजा हलचल

चीन में फंसे 23 भारतीय नाविक 14 जनवरी को लौटेंगे: मांडविया

केंद्रीय जहाजरानी व जलमार्ग मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि चीन में फंसे 23 भारतीय नाविक 14 जनवरी को स्वदेश लौट आएंगे।  मालवाहक पोत एमवी जग आनंद जापान के चिबा की ओर यात्रा शुरू करने वाला है।

मांडविया ने एक ट्वीट में कहा, ‘चीन में फंसे हमारे नाविक भारत आ रहे हैं। पोत एमवी जग आनंद जिस पर चालक दल के 23 भारतीय सदस्य सवार हैं, चालक दल में बदलाव के लिए चिबा, जापान की ओर यात्रा शुरू करने वाला है और ये 14 जनवरी को भारत पहुंचेंगे।

Exit mobile version