भारत में बना 17ए युद्धपोत आज उतरेगा समंदर में, जानिए खासियत

समंदर में अब मेड इन इंडिया प्रोजेक्ट से नौसेना की ताकत बढ़ने जा रही है. प्रोजेक्ट 17 ए के तहत बनाए जा रहे स्टील्थ फ्रिगेट यानी ऐसे युद्धपोत जो दुश्मन की रडार में न आ सकें का जलार्पण सोमवार को होने जा रहा है. इसके बाद भारतीय नौसेना की ताकत में और अधिक इजाफा होने वाला है.

रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में ‘चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ़’ जनरल बिपिन रावत के साथ-साथ उनकी पत्नी मधुलिका भी शामिल होने जा रही हैं.

ये कार्यक्रम हुगली नदी के किनारे संपन्न होने वाला है. रक्षा मंत्रालय के अनुसार 17ए प्रोजेक्ट के तहत ऐसे तीन युद्धपोतों का निर्माण किया जा रहा है जिन्हें दुश्मन की रडार भी ट्रैक नहीं कर सकेंगी.

मुख्य समाचार

तेलंगाना सुरंग दुर्घटना: दो हफ्ते बाद भी केवल एक शव मिला, राहत कार्य में कई चुनौतियां

तेलंगाना के नागरकर्नूल जिले में श्रीसैलम लेफ्ट बैंक कैनाल...

Topics

More

    Related Articles