उत्‍तराखंड

Almora News: जवाहर नवोदय विद्यालय के 17 बच्चे अचानक पड़े बीमार

0
साभार अमर उजाला

जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार के कक्षा छह, सात और आठ में पढ़ने वाले 17 बच्चे मंगलवार रात खाना खाने के कुछ देर बाद बीमार हो गए। बीमार बच्चों को बार-बार उल्टी आने व उनके हाथ पांव फूलने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हालांकि दो दिन से बच्चों की हालत में सुधार नहीं होने पर बुधवार सुबह स्कूल प्रशासन ने सभी को मोहन सिंह मेहता सीएचसी बैजनाथ में भर्ती कराया।

डॉक्टरों के मुताबिक प्रथमदृष्टया फूड प्वाइजनिंग की शिकायत लग रही है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इधर, डीएम ने मामले में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को भोजन के नमूने लेने के निर्देश दिए हैं।

अस्पताल के प्रभारी एसएस गुंज्याल ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला फूड प्वाइजनिंग का लग रहा है। डाक्टरों ने बीमार बच्चों का प्राथमिक उपचार किया।

कुछ अभिभावकों को बच्चों के बीमार होने से सूचना मिली तो वह अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने डेढ़ घंटे तक बच्चों का इलाज किया। डॉक्टरों ने हालत सामान्य होने पर सभी को छुट्टी दे दी।

भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष जेसी आर्या ने अस्पताल जाकर बच्चों का हाल जाना और जिला प्रशासन को मामले की सूचना दी।
जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार के 17 बच्चों के अचानक बीमार होने के मामले की जांच करवाई जाएगी। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को बच्चों की ओर से किए भोजन के नमूने लेने के भी निर्देश दिए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version