भारत में कोरोना वायरस की ताज़ा लहर ने हर किसी को सकते में डाल दिया है. सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए सोमवार को देश में 24 घंटे में आए मामलों की संख्या एक लाख को पार कर गई.
जिस तेज़ी से एक्टिव केस की संख्या बढ़ी है, उससे चिंताएं भी बढ़ रही हैं. महाराष्ट्र इस वक्त देश में सबसे प्रभावित राज्य बनकर उभरा है, तो वहीं अन्य राज्यों में भी सख्ती बढ़ रही है बड़ी संख्या में केस सामने आ रहे हैं.
कोरोना को लेकर देश में अभी ताज़ा अपडेट क्या हैं, एक नज़र डालिए…
हिमाचल प्रदेश के बोर्डिंग स्कूल में महासंकट
हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक बोर्डिंग स्कूल में 29 मार्च को कोराना का केस पाया गया था. जिसके बाद यहां कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की गई. अब यहां कुल 158 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें स्टूडेंट, टीचर, हेल्पर आदि शामिल हैं. कोरोना विस्फोट के बाद हर किसी को आइसोलेट कर दिया गया है.