ताजा हलचल

बिहार में 15 कुत्तों को मारी गोली : कुत्ते के काटने से 6 घायल व एक की मौत के बाद लिया गया एक्शन

बिहार के बेगूसराय में मंगलवार शाम 15 कुत्तों को गोली मारी गई। बता दे कि कुत्तों के हमले से 3 दिनों में 6 लोग घायल हो चुके थे। सोमवार को एक घायल महिला की इलाज के दौरान मौत भी हो गई थी।

इसके बाद पटना से शूटर्स की टीम भेजी गई। टीम ने गांव वालों की मदद से ढूंढ-ढूंढकर 15 कुत्तों का मार डाला। बताया जा रहा है कि इससे पहले 23 दिसंबर को पटना के शूटर्स ने ही 12 कुत्तों को मारा था।

हालांकि हमले के सबसे ज्यादा मामले बछवाड़ा थाना क्षेत्र में आए।। कुत्तों के आतंक को देखते हुए एक बार फिर वन एवं पर्यावरण विभाग पटना की टीम मंगलवार को बछवाड़ा पहुंची।

इसके बाद शूटर्स की टीम ने 4 पंचायतों में 15 कुत्तों को मार गिराया। बता दे कि ये अभियान आज भी जारी रहेगा। कुत्तों के डर से गांव की महिलाओं ने बाहर निकलना छोड़ दिया है।

हालांकि यह ऑपरेशन बछवाड़ा,कादराबाद, अरबा, भिखमचक और रानी पंचायत में चलाया गया। लोगों की शिकायत पर डीएम रोशन कुशवाहा ने पटना से टीम बुलाई। कुत्तों के हमलों में पिछले साल 10 लोगों की मौत हो गई थी। 3 दिनों में 6 लोग घायल हुए हैं।

Exit mobile version