केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की दी गयी जानकारी अनुसार देश में पिछले 24 घंटो में 12,729 नए कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आये है. जबकि 221 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है. जिसके बाद मौतों की संख्या 459873 पहुंच गई है. वहीं 12,165 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,37,24,959 हो गई है.
देश में कोरोना से होने वाली मौतों में कमी न आना वैज्ञानिकों के लिए चिंता का सबस बना हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को 221 लोगों की मौत हुई, इसके बाद कुछ मौतों की संख्या 459873 पहुंच गई है.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक देश में बीते दिन 6,70,847 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 61,30,17,614 हो गया है. फिलहाल संक्रमण के एक्टिव मरीज 1,48,922 हैं, जो कुल मामलों का 0.43 प्रतिशत है.
COVID19 | India reports 12,729 new cases, 221 deaths and 12,165 recoveries in the last 24 hours; active caseload stands at 1,48,922
— ANI (@ANI) November 5, 2021
Total Vaccination : 1,07,70,46,116 pic.twitter.com/4vwu5UEou5