देशभर में कोरोना महामारी से लगातार राहत भरी खबर सामने आ रही है. बीते 24 घंटो की बात करे तो भारत में कोरोना के 11,451 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 266 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है. हालांकि इस बीच अच्छी खबर यह है कि 13,204 मरीज इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में एक्टिव केस 1,42,826 है, जो 262 दिनों में सबसे कम है. इस दौरान रिकवरी रेट भी बढ़कर 98.24 फीसदी तक पहुंच चुका है.
वही केरल में कोविड के 7,124 नए मामले सामने आए हैं और 21 लोगों की मौत हो गई. हालांकि इस दौरान 7,488 लोग ठीक भी हुए हैं.
India reports 11,451 new #COVID19 cases, 13,204 recoveries & 266 deaths in last 24 hours
— ANI (@ANI) November 8, 2021
Active caseload stands at 1,42,826 – lowest in 262 days. Recovery Rate currently at 98.24% – highest since March 2020. Active cases account for 0.42% of total cases – lowest since March 2020 pic.twitter.com/p8KcDHFzxb