उत्‍तराखंड

तीरथ कैबिनेट में शामिल हुये 11 नए चेहरे, जानिए किसको मिली जगह

सीएम तीरथ सिंह रावत

शुक्रवार को तीरथ सिंह रावत कैबिनेट का विस्तार हो गया. इस दौरान 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इनमें बंशीधर भगत, सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, यशपाल आर्य, धन सिंह रावत, बिशन सिंह चुफाल, अरविंद पांडेय, गणेश जोशी, रेखा आर्या और स्वामी यतीश्वरानन्द शामिल हैं.

इसके अलावा बाकी पुराने ही चेहरे मंत्रीमंडल में रहेंगे. वहीं इससे पहले त्रिवेंद्र सरकार में सबसे ज्यादा पावरफुल मंत्री रहे मदन कौशिश की छुट्टी हो गई है. पार्टी ने उन्‍हें प्रदेश की ज‍िम्‍मेदारी सौंपी है.

तीरथ सिंह रावत के कैबिनेट में शामिल हुए अरविंद पांडेय ने अपनी शपथ संस्कृत में ली. गौरतलब है कि अरविंड पांडेय पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के कैबिनेट में शिक्षा मंत्री तौर पर काम कर रहे थे.

वहीं रावत के कैबिनेट में गणेश जोशी नए चहरे के तौर पर शामिल हुए हैं. डॉ. धन सिंंह रावत, रेखा आर्य (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री के तौर पर शामिल हुए हैं.

Exit mobile version