क्राइम

यूपी: बुलंदशहर में पिकअप और बस की जबरदस्त टक्कर, 10 लोगों की मौत-कई घायल

Advertisement

यूपी के बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसे हो गया. यहां पर एक पिकअप और बस की जबरदस्त टक्कर हुई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा बुलंदशहर के सलेमपुर थाना के करीब हुआ. हादसे में बस और मैक्स (पिकअप) गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर हो गई.

इस घटना में दस लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 37 लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है. उनका इलाज जारी है. मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

घटना को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कुल 10 लोगों की मौत हुई है. वहीं 37 लोग घायल हो चुके हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. दुर्घटना में बस और मैक्स गाड़ी की आमने-सामने टक्कर हुई.

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोग भी मौके पहुंचे. इस दौरान गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. पुलिस ने किसी तरह से समझाकर मामले को शांत कराया.

दुर्घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि दुर्घटना से मैक्स बुरी रह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है. मौके पर भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई. पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है.

Exit mobile version