देशभर में कोरोना सक्रमण की रफ़्तार में उतार चढ़ाव जारी ही है. इसी बीच स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए आंकड़े जारी किये. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते दिन 10,549 नए मामले सामने आए और 488 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,45,55,431 हो गई है. इनमें से 4,67,468 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. और सक्रिय मामलों की संख्या मामूली वृद्धि के साथ 1,10,133 हो गई है.
COVID19 | India reports 10,549 new cases, 488 deaths and 9,868 recoveries in the last 24 hours; Active caseload stands at 1,10,133: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/BYiFvJYFzx
— ANI (@ANI) November 26, 2021