दुनिया की सबसे बुजुर्ग इंसान की मौत, 117 साल की उम्र में छोड़ी दुनिया

इंसान चाहे 10 साल का हो या 100 साल का, जब वो मरता तो उसके परिवारवालों के लिए वो ऐसा दुख होता है जिसे वो कभी नहीं भुला सकते. हालांकि, जब इंसान लंबी जिंदगी गुजारकर ये दुनिया छोड़ता है, तो इस बात की संतुष्टि होती है कि उसने एक अच्छा और लंबा जीवन जिया, कई अनुभव देखे और दूसरों से प्यार लिया, साथ ही प्यार बांटा. ऐसी ही जिंदगी थी स्पेन की एक महिला की, जिसने 117 साल की उम्र में दुनिया छोड़ दी. वो दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला थी. जाते-जाते उसके आखिरी शब्द दर्दभरे थे, मगर प्रेरणा देने वाले भी थे.

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार स्पेन की मारिया ब्रान्यास मोरेरा की हाल ही में मौत हो गई. वो 117 साल की थीं और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने उन्हें 2023 में दुनिया की सबसे बुजुर्ग इंसान का दर्जा दिया था. इससे पहले ये रिकॉर्ड फ्रांस की पूर्व नन लुसाइल रैंडम के नाम था जिनकी मौत 118 साल की उम्र में हुई थी. मारिया की मौत के बाद अब दुनिया के सबसे बुजुर्ग इंसान जापान के टोमिको इटूका बन गए हैं जो 116 साल के हैं.

मारिया का जन्म 1907 में अमेरिका में हुआ था. उनका परिवार मेक्सिको से अमेरिका आ गया था. 1915 में उनका परिवार स्पेन लौट गया. वो बार्सिलोना में बसे जहां मारिया ने 1931 में एक डॉक्टर से शादी की थी. कपल 4 दशक तक साथ रहे मगर 72 की उम्र में उनके पति की मौत हो गई. मारिया के 3 बच्चे थे, 11 नाती-पोते और कई पर-नाती, पर-पोते भी थे. सबसे ज्यादा रोचक बात ये है कि उन्होंने 2 विश्व युद्ध देखे और कई तरह की महामारियों को भी झेला.

ट्विटर पर उनके परिवार ने इस दुखद खबर की सूचना दी. मारिया के अकाउंट को उनका परिवार ही चलाया करता था. मारिया बीते 2 दशक से स्पेन के एक नर्सिंग होम में रहा करती थीं. परिवार ने कहा कि मारिया सबको छोड़कर चली गईं. वो उसी तरह गईं, जिस तरह वो चाहती थीं, नींद में, शांति से बिना दर्द के. परिवार ने लिखा कि कुछ दिनों पहले मारिया ने कहा था कि एक दिन ऐसा आएगा जब मौत उन्हें खोज लेगी और वो इस दुनिया में नहीं होंगी. उनकी ये लंबी यात्रा खत्म हो जाएगी. “वो चाहती थीं कि जब मौत उन्हें मिले तो वो हंसती रहें, संतुष्ट रहें और आजाद रहें”, परिवार ने लिखा. 19 अगस्त को मारिया के अकाउंट से उनके हवाले से लिखा गया कि वो कमजोर महसूस कर रही हैं और उन्हें लग रहा है कि उनका वक्त आ रहा है. उन्होंने सबसे कहा कि कोई भी उनके लिए न रोए क्योंकि उन्हें आंसू नहीं पसंद हैं. उन्होंने सबसे कहा कि वो जहां भी जाएंगी, बेहद खुश रहेंगी.

मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    Related Articles