एक नज़र इधर भी

मध्य प्रदेश: ग्वालियर में महिला ने दिया 4 पैरों वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स ने बताई इस अजूबे की वजह

0

सोशल मीडिया को अगर अजीब-गरीब चीजों की दुनिया कहा जाये तो गलत नहीं होगा, यहां पर अक्सर कुछ ऐसी चीजें देखने या सुनने को मिल जाती हैं जो कि हैरान कर देती हैं. ऐसी ही एक घटना की जानकारी लोगों को सोशल मीडिया के जरिये मध्य प्रदेश के ग्वालियर से मिल रही है, जिसे जानने के बाद लोग उसे देखने को लालायित हो गये हैं. दरअसल यह अनोखी घटना ग्वालियर के कमला राजा महिला एवं बाल व शिशु रोग विभाग की है जहां पर 4 पैरों वाली एक बच्ची ने जन्म लिया है.

केआरएच के बाल शिशु रोग विभाग में जिस 4 पैर वाली बच्ची का जन्म हुआ है उसके जन्म की खबर ही चर्चा का विषय बन गई है. केआरएच सूत्रों के अनुसार प्रसूता महिला का नाम आरती कुशवाह बताया गया है, जो सिकंदर कंपू की रहने वाली है. इस बच्ची की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

इस वजह से बच्ची के हैं 4 पैर
इस अजीबोगरीब बच्ची के जन्म के बाद बाल एवं शिशु रोग विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा अन्य डॉक्टरों की टीम ने जेएच अस्पताल समूह के अधीक्षक के साथ बच्ची का परीक्षण किया और विशेषज्ञ डॉक्टरों ने पाया है कि बच्ची के जन्म के दौरान उसमें शारीरिक विकृति है और कुछ भ्रूण अतिरिक्त बन गया है.

इसे मेडिकल साइंस की भाषा में इशियोपेगस कहा जाता है. डॉक्टर्स का कहना है कि इशियोपेगस में शरीर के नीचे के भाग का अतिरिक्त विकास हो जाता है, और ऐसा रेयर होता है यानी कुछ हजारों केसो में इस तरह के लक्षण होने की बात सामने आई है.

हालत पर रखी जा रही है लगातार नजर
जयारोग्य चिकित्सा समूह के डीन डॉ आरकेएस धाकड़ ने बताया कि बच्ची फिलहाल कमलाराजा अस्पताल के बाल व शिशु रोग् विभाग के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में भर्ती है. जिसकी हालत पर हर समय सख्त निगरानी रखी जा रही है और डॉक्टर सर्जरी के माध्यम से उसके अतिरिक्त दो पैर निकालने की बात कह रहे हैं.

गौरतलब है कि डॉक्टर्स इस घटना को किसी भी तरह का चमत्कार बताने से इंकार कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह एक मुश्किल कंडीशन है जो कई लाखों लोगों में एक के साथ होती है.










NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version