अक्टूबर में इस दिन लगेगा साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण, भारत समेत कई देशों में देगा दिखाई

साल 2022 का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगने जा रहा है. ये आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. जो भारत में भी दिखाई देगा. क्योंकि ये ग्रहण भारत में भी लग रहा है इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य होगा.

बता दें सूतक काल ग्रहण लगने से पहले की वो अवधि होती है जिस दौरान सभी तरह के शुभ और मांगिलक कार्यों को करने पर रोक लग जाती है. सूर्य ग्रहण का सूतक ग्रहण लगने से ठीक 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है. जानिए 25 अक्टूबर को लगने वाले ग्रहण के बारे में पूरी डिटेल.

सूर्य ग्रहण अक्टूबर 2022-:
25 अक्टूबर को शाम 04:29 बजे से 05:42 बजे तक ग्रहण रहेगा.
इस ग्रहण का दृश्य क्षेत्र यूरोप, एशिया का दक्षिण-पश्चिमी भाग, अफ्रीका महाद्वीप का उत्तरपूर्वी भाग और अटलांटिक है.
ये इस साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण होगा.
भारत में इस ग्रहण की दृश्यता रहेगी. इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य होगा.
सूर्य ग्रहण का सूतक ग्रहण लगने से ठीक 12 घंटे पहले शुरू हो जाएगा.
सूतक काल के समय किसी भी तरह के शुभ कार्य नहीं किये जायेंगे.








मुख्य समाचार

यूएस ने उच्च लागत के कारण निर्वासन के लिए मिलिट्री उड़ानें स्थगित की

अमेरिकी सरकार ने उच्च लागत और अक्षमताओं के कारण...

₹56.65 से ₹7435 तक: मल्टीबैगर स्टॉक ने 16 साल में ₹1 लाख को ₹1.31 करोड़ में बदल दिया

एक मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले 16 वर्षों में निवेशकों...

Topics

More

    Related Articles