एक नज़र इधर भी

अब WhatsApp नही गूगल से ऐसे शेयर करें अपनी Live लोकेशन, यहाँ देखे स्टेप्स

0

इन्टरनेट के कारण बहुत सी चीज़े आसान हो गयी है. इन्टरनेट पर बहुत सी काम की चीज़े उपलब्ध हैं. ऐसा ही एक है लाइव लोकेशन. जब भी आप किसी सफर पर जा रहे हों, या कोई परिचित आपके पते पर आ रहा हो, तो यह फीचर बहुत काम अत है.

हम अक्सर लाइव लोकेशन शेयर करने के लिए हम व्हाट्सएप का ही इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे ढेरों ऐप्स होंगे जो आपको लाइव लोकेशन भेजने की सुविधा देंगे. जब भी लोकेशन की बात आती है, तो हमें सबसे ज्यादा भरोसा गूगल मैप्स पर ही होता है.

जी हां, गूगल ने अपने मैप्स ऐप्लिकेशन पर पिछले दिनों कई नए फीचर्स जोड़े हैं. इन्हीं में से एक फीचर लाइव लोकेशन शेयर करने का है. खास बात है कि इस फीचर के जरिए सामने वाले व्यक्ति को आपके फोन की बैटरी का प्रतिशत भी दिखता रहेगा. ताकि बैटरी खत्म होने की स्थिति में जब लोकेशन मिलनी बंद हो जाए, तब सामने वाले व्यक्ति को इसका पता लग जाए.

Google Maps पर ऐसे शेयर करें अपनी लाइव लोकेशन

– सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल मैप्स ऐप को ओपन करना है.
– फिर आपको टॉप-राइट कॉर्नर में अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना होगा.
– आप एक ड्रॉप-डाउन देख सकते हैं, जहां से आपको लोकेशन शेयरिंग पर टैप करना है.
– अब अपनी आवश्यकता के अनुसार समय अवधि चुनें.
– आप एक घंटे, 12 घंटे और “जब तक आप इसे बंद नहीं करते, तब तक” में से चुन सकते हैं.
– अब आपको उस गूगल अकाउंट को सेलेक्ट करना है जिसके साथ आप लोकेशन शेयर करना चाहते हैं.
– आप Google आईडी टाइप कर सकते हैं और व्यक्ति को जोड़ सकते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version