54 की उम्र में कामी रीता ने 30वीं बार फतह किया माउंट एवरेस्ट

दुनिया की सबसे ऊंची चोटी कहे जाने वाले माउंट एवरेस्ट पर जाना ही पर्वतारोहियों का सबसे बड़ा सपना होता है. फिर इसे फतह करने की खुशी का तो कहना ही क्या. लेकिन क्या आप जानते हैं के एक पर्वतारोही ऐसा भी है जिसने माउंट एवरेस्ट को फतह करने में अपने रिकॉर्डों को कई बार तोड़ा है.

जी हां हम बात कर रहे हैं नेपाल के कामी रीता की. माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई मानों इनके लिए किसी बच्चे की खेल की तरह है. जिसे कामी जब चाहे तब फतह कर लेते हैं. खास बात यह है कि वह 54 वर्ष के हैं और उम्र के इस पड़ाव में भी उन्होंने 30वीं बार एरवेस्ट की चोटी चढ़ी है. आइए जानते हैं कौन हैं कामी रीता, जिन्होंने माउंट एवरेस्ट पर एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बना डाले.

जब हम कुछ कर गुजरने की ठान लेते हैं तो मुश्किलें हमारे सामने बौनी हो जाती है. ऐसे ही जज्बे की मिसाल हैं नेपाल के एवरेस्ट मैन के नाम से मशहूर कामी रीता शेरपा. जिन्होंने दुनिया के सामने ऐसा उदाहरण पेश किया है जो नाउम्मीद लोगों को उम्मीदों से भर देगा. शेरपा ने 22 मई की सुबह एक बार फिर माउंट एवरेस्ट को फतह किया है. ऐसा उन्होंने एक दो नहीं बल्कि 30वीं बार किया है.

शेरपा की उम्र 54 वर्ष है और वह अब तक कई बार माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. कामी रीता ने 1994 में पहली बार 24 वर्ष की उम्र में एवरेस्ट की चोटी पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी. अपने इस कारनामे ने शेरपा के हौसले को मजबूती दी और उन्होंने इसके बाद कई बार एवरेस्ट को फतह कर डाला.

एवरेस्ट मैन के नाम से पहचाने जाने वाले शेरपा की काबलियत और उनका जुनून है कि वह दुनिया की सबसे ऊंची चोटी में शुमार एवरेस्ट महज एक हफ्ते में ही फतह कर लेते हैं, बीते हफ्ते ही उन्होंने ये कारनामा 29वीं बार किया था और अब 30वीं बार सात दिन के अंदर ही उन्होंने इसे फिर कर डाला.

कामी रीता शेरपा ने सिर्फ माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई नहीं की बल्कि उन्होंने माउंट के2, माउंट ल्होत्से, माउंट मनास्लू और माउंट चो ओयू को भी फतह किया है.

2018 में बनाया बड़ा रिकॉर्ड
एवरेस्ट मैन यानी शेरपा का जन्म नेपाल में ही वर्ष 1970 में हुआ था. उन्होंने वर्ष 2018 में माउंट एवरेस्ट के शिखर को छुआ. ये उनका बड़ा रिकॉर्ड था. हालांकि उन्हें पहाड़ों को फतह करने का हुनर विरासत में मिला है. उनके पिता गाइड का काम करते थे और पहाड़ों को नापने में उन्हें महारत हासिल थी. कामी के पिता ने भी 17 बार माउंट एवरेस्ट की चोटी फतह की थी.






मुख्य समाचार

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

Topics

More

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्या मिला

    महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच...

    Related Articles