आज से जारी हुआ नीट (NEET) एस एस काउंसलिंग शेड्यूल, 22 नवंबर से शुरू होंगे राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन

एजुकेशन: मेडिकल काउंसिल कमेटी द्वारा आज 16 नवंबर, 2022 को NEET सुपर स्पेशलिटी 2022 परीक्षा के लिए काउंसलिंग शेड्यूल, आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी कर दिया गया है। बता दे कि यह SS काउंसलिंग 2022 दो चरणों में सम्पूर्ण की जायेगी।


इसमें राउंड 1 काउंसलिंग पंजीकरण प्रक्रिया 22 नवंबर से शुरू होगी और 28 नवंबर दोपहर 12 बजे तक खुली रहेगी। इसके बाद, च्वाइस लॉकिंग की सुविधा 28 नवंबर की शाम 4 बजे से 28 दिसंबर की रात 11:55 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इसके बाद, पहली सीट आवंटन परिणाम 1 दिसंबर को जारी किया जाएगा। वहीं, चयनित उम्मीदवारों को आवंटित सीटों के लिए 2 दिसंबर से 7 दिसंबर के बीच संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा।


पहले राउंड के बाद, नीट एसएस काउंसलिंग राउंड 2 के लिए 9 दिसंबर से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी जो कि 14 दिसंबर दोपहर 12 बजे तक खुली रहेगी। हालांकि इसके बाद, च्वाइस लॉकिंग की सुविधा 28 नवंबर की शाम 4 बजे से 14 दिसंबर की रात 11:55 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

इसके बाद 17 दिसंबर को पहली सीट आवंटन के परिणाम जारी किये जाएंगे। वहीं, चयनित उम्मीदवारों को आवंटित सीटों के लिए 18 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच रिपोर्ट करना होगा।


बता दें कि, NEET सुपर स्पेशियलिटी 2022 परीक्षा का आयोजन 1 और 2 सितंबर को विभिन्न ग्रुप के लिए आयोजित की गई थी। वहीं परिणाम 15 सितंबर को जारी किया गया था। इस पूरी प्रक्रिया के बाद परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को ही NEET SS 2022 काउंसलिंग में बुलाया जाएगा।

मुख्य समाचार

नाम बदलने से नहीं वाला प्रदेश का कोई भला: हरीश रावत

देहरादून| उत्तराखंड में 15 जगहों और दो सड़कों के...

Topics

More

    नाम बदलने से नहीं वाला प्रदेश का कोई भला: हरीश रावत

    देहरादून| उत्तराखंड में 15 जगहों और दो सड़कों के...

    राजस्थान के बवेर में नाइट्रोजन गैस लीक से एक की मौत, 40 लोग प्रभावित

    राजस्थान के बवेर में स्थित एक फैक्ट्री में नाइट्रोजन...

    Related Articles