एक नज़र इधर भी

बिहार: पटना में एक हैरान कर देने वाली घटना, चोर चुरा ले गए 20 लाख रुपये का मोबाइल टावर

0
सांकेतिक फोटो

बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां चोरों ने एक घर में लगे मोबाइल टावर को ही चोरी कर लिया. सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस भी मामले को देखकर हैरान-परेशान है. वहीं बिहार पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है. टावर की कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है.

मोबाइल कंपनी के अधिकारी बनकर पहुंचे
जानकारी के मुताबिक यह घटना पटना के गर्दनीबाग इलाके की यारपुर राजपूताना कॉलोनी की है. यहां रहने वाले ललन सिंह के घर में गुजरात टेली लिंक प्राइवेट लिमिटेड (जीटीपीएल) कंपनी का मोबाइल टावर लगा था. इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है. ललन सिंह ने बताया कि मोबाइल कंपनी के अधिकारी बनकर कुछ लोग उनके घर आए थे. संदिग्धों ने कहा कि कंपनी को भारी घाटा हो रहा है.

72 घंटों तक लगातार काटते रहे टावर
संदिग्धों ने ललन सिंह को बताया कि घाटे के कारण कंपनी ने उन्हें मोबाइल टावर हटाने के लिए भेजा है. वहीं संदिग्धों की बातों में आकर ललन सिंह ने उनकी पहचान की जांच किए बिना अपनी सहमति दे दी. इसके बाद करीब 25 लोगों ने तीन दिनों तक चौबीसों घंटे काम किया. गैस कटर से मोबाइल टावर को टुकड़ों में काट लिया. इसके बाद सभी टुकड़ों को एक ट्रक में भरकर फरार हो गए.

निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी तो टावर गायब मिला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह टावर ललन सिंह के घर में करीब 15 वर्षों से लगा हुआ था. वहीं घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. हैरानी की बात तो यह है कि कंपनी के असली लोगों को टावर चोरी के बारे में जानकारी ही नहीं हुई.

जब कंपनी के असल अधिकारी मोबाइल टावरों के निरीक्षण के लिए निकले तो उन्हें टावर गायब मिला. बता दें कि बिहार के सासाराम जिले में चोरों ने अधिकारी बनकर करीब 500 टन का लोगों का पुल भी चोरी कर लिया था.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version