एक नज़र इधर भी

रक्षाबंधन के दिन से रविवार को भी खुलेंगे बाजार,योगी सरकार का आदेश

फोटो साभार : द इकोनॉमिक टाइम्स
Advertisement

प्रदेश में कोरोना के कम मामले आते देख मुख्यमंत्री योगी ने साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को समाप्त करने के आदेश दिए हैं.उन्होंने कहा कि इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया जाए. इसके साथ साथ उन्होंने अन्य दिशा निर्देेश भी जारी किए हैं.

उन्होंने कहा कि कोविड पर नियंत्रण के लिए शनिवार का दिन, वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए लोगों के लिए आरक्षित रखा जायेगा. ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. विगत 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 26 नए मरीजों की पुष्टि हुई. इसी अवधि में 23 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए. इस स्थिति को और बेहतर करने के लिए ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुरूप सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं.

कुछ राज्यों में डेंगू के मरीजों की भी पुष्टि हुई है.लोगों को डेंगू से बचाव के संबंध में जागरूक भी किया जाए.

गोरखपुर व सिद्धार्थनगर सहित कुछ जनपदों में बाढ़ की स्थिति अभी भी प्रभावित है. इसके लिए हर एक व्यक्ति की सुरक्षा, उनके भरण-पोषण की व्यवस्था की जाए.

 

Exit mobile version