कानून अंधा क्यों होता है! हाथ में तराजू लेकर अदालतों में खड़ी औरत कौन है, जान लीजिए जवाब

कानून अंधा होता है! आपने ये बात तो फिल्मों में कई बार सुनी होगी. असल जिंदगी में शायद आपका इस कथन से सामना भी हुआ होगा. पर आपने कभी सोचने की कोशिश की है कि आखिर ऐसा क्यों कहा जाती है? जब-जब ये बात उठती है, तब-तब आपको हिन्दी फिल्मों का कोर्ट रूम याद आ जाता होगा जिसमें इंसाफ की देवी हाथ में तराजू लिए खड़ी दिखाई देती होगी. क्या आपने सोचने की कोशिश की है कि वो महिला कौन है और भारत से लेकर विदेशी कोर्ट तक, उसकी मूर्ति क्यों हर जगह लगी रहती है? आज हम आपके सारे सवालों के जवाब देंगे.

जब भी इंसान किसी मुश्किल में फंसता है तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाता है. अमीर हो या गरीब, स्त्री हो या पुरुष, बुजुर्ग हो या युवा, कोर्ट हर किसी की सुनता है और उसे न्याय देता है. पर जब कानून इंसान के लिए इतना जरूरी है और कोर्ट उसको पालन करवाने का काम करती है, तो फिर कानून की आंखें तो दुरुस्त होनी चाहिए जिससे वो आसानी से सही-गलत, अच्छा बुरा देख ले और गलत को सजा सुना दे. फिर ये अंधा होने वाला कॉन्सेप्ट कहां से आया?

कौन हैं न्याय की देवी?
दरअसल, कानून को अंधा इसलिए कहा जाता है क्योंकि वो न्याय सुनाते समय ये नहीं देखता कि उसने सामने अमीर खड़ा है या गरीब, नेता खड़ा है या आम इंसान. कोर्ट सिर्फ तथ्यों और सबूतों के आधार पर फैसला करती है और कानून का पालन करवाती है. बस यही बात कानून की देवी पर भी लागू होती है. इस देवी का पूरा रूप-रंग कानून की परिभाषा को बयान करता है. आपको बता दें कि कानून की देवी असल में यूनान की एक देवी है. यूनान की देवी डिकी (Greek Goddess Dike) को न्याय की देवी कहा जाता है. वो थेमिस और जियस (Zeus and Themis) की बेटी हैं.

न्याय की देवी के कपड़े क्या दर्शाते हैं?
सबसे अनोखी चीज उनके लुक में छुपी है जो कानून के हर आयाम को दर्शाती है. न्याय की देवी की आंखों पर पट्टी बंधी है, एक हाथ में तराजू है और दूसरे में तलवार है. पैरों के नीचे सांप है. तराजू ये दर्शाता है कि वो सच और झूठ को तोलती हैं और उसके आधार पर ही न्याय करती हैं. ये न्याय करते वक्त उनकी आंखों पर पट्टी बंधी रहती है जिससे वो ये सामने खड़े व्यक्ति के रसूख या शक्ति से प्रभावित ना हो पाएं, वो सिर्फ सबूतों और गवाहों के आधार पर ही सही फैसला सुनाने के लिए आंखों पर पट्टी बांधे रहती हैं.

उनके हाथ में जो तलवार है वो दो धारी है. तलवार दर्शाती है कि वो सिर्फ न्याय देती ही नहीं है, उसका पालन करवाने की शक्ति भी रखती हैं. उनकी पोशाक वैसी ही है जैसे यूनान में पुराने वक्त के आदर्णीय और राजशाही लोग पहना करते थे. इसके अलावा पैरों के नीचे सांप का अर्थ है कि वो बुराई को कुचल देती हैं.







मुख्य समाचार

राशिफल 04-04-2025: कैसा रहेगा सभी जातकों का आज का राशिफल

मेष राशि- पराक्रम रंग लाएगा. रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे....

गाजियाबाद में 03 अप्रैल से 18 मई तक धारा 163 लागू, कड़े आदेश लागू

गाजियाबाद| गाजियाबाद में आगामी त्योहारों, परीक्षाओं और विभिन्न राजनीतिक-सामाजिक...

Topics

More

    राशिफल 04-04-2025: कैसा रहेगा सभी जातकों का आज का राशिफल

    मेष राशि- पराक्रम रंग लाएगा. रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे....

    गाजियाबाद में 03 अप्रैल से 18 मई तक धारा 163 लागू, कड़े आदेश लागू

    गाजियाबाद| गाजियाबाद में आगामी त्योहारों, परीक्षाओं और विभिन्न राजनीतिक-सामाजिक...

    सरकार ने ट्रंप के टैरिफ घोषणा के प्रभावों पर विचार शुरू किया

    अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नई टैरिफ नीतियों...

    Related Articles