एक नज़र इधर भी

जानिए आप कब खींच सकते हैं ट्रेन की चेन! नहीं लगेगा कोई भी जुर्माना

0

भारतीय रेलवे की तरफ से रोजाना सैकड़ों ट्रेनें चलाई जाती हैं. जिनमें अलग-अलग राज्यों से लाखों लोग सफर करते हैं. रेलवे की तरफ से चलाई जा रही ट्रेनों में कई तरह के नियम भी होते हैं, जिनका पालन सभी यात्रियों को करना होता है.

ट्रेन में यात्रा करने के दौरान आपने हर कोच में एक चेन जरूर देखी होगी, जिसे खींचने के तुरंत बाद ट्रेन रुक जाती है. ट्रेन में ये चेन इमरजेंसी के लिए होती है, लेकिन देखा गया है कि कई बार लोग इसे मस्ती के लिए या फिर स्टेशन से पहले ही उतरने के लिए इस्तेमाल करते हैं.

ट्रेन की चेन को बेवजह खींचने पर एक हजार रुपये का जुर्माना और एक साल तक की जेल की सजा हो सकती है. अब सवाल है कि कब आप इस चेन का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपको एक भी पैसे का जुर्माना नहीं लगेगा. कई वजहों से आप चेन पुल कर सकते हैं.

अगर कोई मेडिकल इमरजेंसी हो, किसी कोच में आग लग जाए, लूटपाट हो रही हो या किसी दुर्घटना का पता चले तो आप ट्रेन की चेन पुल कर सकते हैं.

Exit mobile version