जानिए विधानसभा की सीटों से कैसे तय होता है राज्यसभा की सीटों का गणित

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के विधानसभा चुनावों के परिणाम आ गए हैं. मिजोरम और तेलंगाना को छोड़ दें, तो बाकी के तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी सरकार बना रही है. दरअसल, बीजेपी ने राजस्थान (115 सीटें), छत्तीसगढ़ (54 सीटें) और मध्यप्रदेश (163 सीटें) जीत कर बहुमत हासिल कर लिया है.

ये बहुमत बीजेपी को इन राज्यों में सत्ता तो दिलाएगी ही, इसके साथ ही ये राज्यसभा में भी बीजेपी को मजबूत करेगी. चलिए अब आपको इनका पूरा गणित समझाते हैं कि कैसे राज्यों के विधानसभा में बढ़ी सीटों से बीजेपी राज्यसभा में मजबूत होगी.

राज्यसभा की सीटों पर कैसे पड़ेगा प्रभाव
इस विधानसभा चुनाव में राजस्थान की कुल 199 सीटों में से बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, कांग्रेस 69 सीटों पर सिमट गई. जबकि, मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से बीजेपी को 163 सीटों पर जीत हासिल हुई. कांग्रेस को यहां 66 सीटें मिलीं. छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां की 90 सीटों में से बीजेपी को 54 और कांग्रेस को 35 सीटें मिलीं. तेलंगाना में कांग्रेस को 64, बीआरएस को 39, बीजेपी को 8 और AIMIM को 7 सीटें मिलीं. अब इन विधानसभा सीटों से राज्यसभा का गणित समझिए.

दरअसल, जब राज्यसभा के चुनाव होते हैं तो विधानसभा की कुल सीटों में राज्य में मौजूद राज्यसभा की सीटों में एक जोड़ कर भाग कर दिया जाता है. फिर जो आंकड़ा आता है उसमें एक जोड़ा जाता है और फिर जो संख्या निकल कर आती है, उतने वोट उस राज्य से किसी राज्यसभा सांसद उम्मीदवार को जीतने के लिए चाहिए होते हैं. अब जाहिर सी बात है कि अगर बीजेपी के पास इन तीन राज्यों में विधायक ज्यादा हैं तो वह राज्यसभा की सीटें भी ज्यादा जीतेगी.

मौजूदा हालात क्या हैं
फिलहाल तीन राज्यों की बात करते हैं जहां बीजेपी को जीत हासिल हुई है. ये राज्य हैं- मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान. इन तीनों राज्यों में कुल 26 राज्यसभा की सीटें हैं…इनमें सबसे ज्यादा 11 राज्यसभा सीटें अकेले मध्यप्रदेश में हैं. इन 11 सीटों में से बीजेपी के पास 8 सीटें हैं और तीन सीटें कांग्रेस के पास हैं. वहीं राजस्थान की 10 सीटों में से बीजेपी के पास 4 सीटें हैं और कांग्रेस के पास 6 सीटें हैं.

जबकि, छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की कुल पांच सीटें हैं. इनमें चार सीटें कांग्रेस के पास हैं और एक सीट बीजेपी के पास है. हालांकि, साल 2026 में राज्यसभा के चुनाव में ये आंकड़े बदल सकते हैं, क्योंकि इन राज्यों में बीजेपी विधायकों की संख्या पहले के मुकाबले बढ़ गई है. फिलहाल राज्यसभा में बीजेपी के पास 94 सीटें हैं. वहीं एनडीए की बात करें तो उसके पास कुल 108 सीटें हैं.

तेलंगाना में कांग्रेस को मुनाफा
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भले ही कांग्रेस पार्टी को हार मिली हो, लेकिन तेलंगाना में उसे जीत भी मिली है. यहां कुल 119 सीटों पर चुनाव हुए, जिसमें कांग्रेस ने 64 पर जीत दर्ज की है. जबकि सत्ता में मौजूद केसीआर की पार्टी बीआरएस को 39 सीटें मिली हैं. वहीं बीजेपी को 8 सीटें और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 7 सीटें मिली हैं. अब इसे राज्यसभा के एंगल से समझिए. तेलंगाना में राज्यसभा की कुल सात सीटें हैं. फिलहाल ये सभी सीटें केसीआर की पार्टी बीआरएस के कब्जे में हैं. लेकिन अब आगामी राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस को तीन से चार सीटें मिलने की उम्मीद है.

मुख्य समाचार

नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें

38 वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों...

RG KAR Rape Case: पश्चिम बंगाल की ममता सरकार का बड़ा कदम, खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

कोलकाता डॉक्टर रेप एंड मर्डर केस में पश्चिम बंगाल...

जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले का बुधाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, जानिए कारण

जम्मू| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 रहस्यमय मौतों...

Topics

More

    नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

    राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें

    38 वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों...

    जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले का बुधाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, जानिए कारण

    जम्मू| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 रहस्यमय मौतों...

    राशिफल 22-01-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष- आनंददायक जीवन गुजारेंगे. नौकरी-चाकरी की स्थिति बहुत अच्छी...

    पीएम सूर्य घर योजना के लिए यूपीसीएल को मिला पुरस्कार

    पीएम सूर्यधर योजना में लगातार चौथे साल उल्लेखनीय प्रदर्शन...

    Related Articles