आपने आज तक चोरी की कितनी ही खबरें और कहानियां पढ़ी और सुनी होंगी. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है. चोरी की जब भी बात होती है तो आमतौर पर सोना-चांदी और पैसा ही ज्यादातर मामलों में चुराया जाता है.
राजधानी लखनऊ में पूरे 17 लाख की चोरी हुई. चोरों ने यहां चॉकलेट बनाने वाली कंपनी कैडबरी के गोदाम में धावा बोला और 17 लाख रुपये की चॉकलेट चुराकर रफूचक्कर हो गए.
कैडबरी के डिस्ट्रीब्यूटर राजेंद्र सिंह सिद्धू ने यह जानकारी दी और बताया कि इस संबंध में चिनहट पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की करवाई गई है. साथ ही उन्होंने कहा, ‘अगर किसी को चोरों से संबंध में कोई भी सुराग हाथ लगता है तो कृपया हमारी मदद करें.’
बता दें कि कैडबरी चॉकलेट बनाने वाली मल्टीनेशनल कंपनी है. भारत ने कैडबरी चॉकलेट का बड़ा व्यापार है और इसकी डेयरी मिल्क चॉकलेट को बच्चा-बच्चा पसंद करता है. कैडबरी का वो विज्ञापन शायद आपको याद होगा, जिसकी टैग लाइन है – ‘कुछ अच्छा हो जाए, कुछ मीठा हो जाए’