दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज पर बनीं बायोपिक ‘शाबाश मिठू’ का ट्रेलर रिलीज

वायकॉम18 स्टूडियोज की ‘शाबाश मिठू’’ अगले महीने 15 जुलाई को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने को तैयार है. आज मेकर्स ने ‘शाबाश मिठू’ का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है.

ट्रेलर में बॉलीवुड स्टार तापसी पन्नू क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के रोल में बेहद धांसू दिखाई दे रही हैं. ट्रेलर की शुरुआत क्रिकेट ग्राउंड पर मिताली राज बनीं तापसी के चौके-छक्कों से होती है. तापसी ने अपने सोशल हैंडल पर ट्रेलर को शेयर किया है.

तापसी पन्नू ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘नाम तो आप जानते ही हैं, अब मिताली को लेजेंड बनाने के पीछे की कहानी को देखने के लिए तैयार हो जाइए. “द जेंटलमैन्स गेम” को फिर से परिभाषित करने वाली महिला की कहानी को आपके पास लाने के लिए सम्मानित महसूस कर रही हूं. ‘शाबाश मिठू’ 15 जुलाई.’

यहां देखें ट्रेलर




बेहद शानदार है ट्रेलर
अब ट्रेलर की बात करें तो, 2 मिनट और 24 सेकेंड के इस वीडियो में मिताली राज के बचपन से लेकर उनके 23 साल के क्रिकेट करियर को बड़े ही शानदार तरीके से दिखाया गया है. इसके अलावा ट्रेलर में इमोशनल कर देने वाले कई सीन को भी देखा जा सकता है. इस ट्रेलर को देखने के बाद आप बेशक ये कहेंगे कि वाकई में पुरुष प्रधान खेल में महिलाओं की एंट्री काफी मुश्किल थी. लेकिन मिताली ने उस असंभव को संभव कर दिया था. ट्रेलर में तापसी को अपने जुनून के लिए परिवार, समाज के खिलाफ डटकर खड़े होते हुए दिखाया गया है.

मिताली राज के जीवन पर आधारित स्पोर्ट्स ड्रामा है फिल्म
बता दें कि मिताली राज का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 23 साल का करियर रहा है. उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए एकदिवसीय मैच में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं.इस फिल्म में मिताली राज के जीवन में आए उतार-चढ़ाव, असफलताओं को बखूबी दिखाया जाएगा. फिल्म में तापसी के अलावा विजय राज भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे. इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म का निर्दशन श्रीजीत मुखर्जी किया है. फिल्म की कहानी को प्रिया एवेन लिखा है.

मुख्य समाचार

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

महाकुंभ 2025 में बनाए जाएंगे 4 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम योगी की सरकार के नाम होगा ये खिताब

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ...

Topics

More

    राशिफल 27-12-2024: कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए आज का दिन, जानिए

    मेष: प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ दोनों ही आपकी बहुत...

    Related Articles