सनी देओल ने साल 2023 में रिलीज हुई गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. वहीं, अब दो साल बाद फिर से एक्टर ने सिनेमाघरों में वापसी कर ली है. एक्टर कि फिल्म ‘जाट’ रिलीज हो चुकी है और इसे दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म से सनी देओल ने अपना साउथ डेब्यू किया है. वहीं, उनके साथ रणदीप हुड्डा भी अहम रोल निभाते नजर आ रहे हैं. इस बीच अब फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. तो चलिए जानते हैं.
‘जाट’ के पहले दिन का कलेक्शन
गोपीचंद मालिनेनी निर्देशित फिल्म जाट दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. जिसके चलते फिल्म ने पहले ही दिन 9 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, जाट ने ओपनिंग डे पर 9.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म के कुल बजट की बात करें तो ये करीब 100 करोड़ में बनी है. वहीं, जिस तरह से फिल्म ने पहले दिन का कलेक्शन किया है, उसे देखते हुए तो लग रहा है कि ये जल्द ही अपना बटा निकाल लेगी. इसी के साथ सनी की फिल्म ने रिलीज होते ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है. ये फिल्म छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स के बाद साल 2025 की चौथी हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म बन गई है.
सनी के करियर की दूसरी बड़ी ओपनर
‘जाट’ ने एक तरफ जहां फैंस को इंप्रेस किया और पहले दिन अच्छी-खासी कमाई की. वहीं, ये सनी देओल के लिए भी बेहद खास साबित हुई है. फिल्म सनी के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. इससे पहले उनकी हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म गदर 2 है जिसने पहले दिन 40.10 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें सनी और रणदीप हुड्डा के अलावा विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, जगपति बाबू, सैयामी खेर और राम्या कृष्णन भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं, सनी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बताए तो एक्टर को लाहौर 1947, बॉर्डर 2 और रामायण पार्ट 1 में देखा जाएगा.