ताजा हलचल

22 साल बाद फिर मचेगा ‘गदर’, इस दिन रिलीज होगी सनी देओल की फिल्म

Advertisement

‘अशरफ अली! आपका पाकिस्तान जिंदाबाद है, इससे हमें कोई ऐतराज नहीं लेकिन हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा.’ सनी देओल का यह दमदार डायलॉग सुन सिनेगाघरों में लोग खुशी से झूम उठे थे. फिल्म ‘गदर’ के हर सीन ने खूब तालियां बटोरी थीं. अब एक बार फिर सनी अपने अंदाज से लोगों को आकर्षित करने के लिए तैयार हैं. लंबे समय से उनकी फिल्म ‘गदर 2’ का इंतजार किया जा रहा है. अब इस बीच सनी ने अपने फैंस को गुड न्यूज दी है ​कि 22 साल बाद फिल्म ‘गदर’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. साथ ही इसका ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा.

अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी. बीते दिनों सनी ने घोषणा की थी कि फिल्म का दूसरा भाग बनाया जा रहा है. ऐसे में सनी के फैंस बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच पुराने दिनों की यादें ताजा करने के लिए सनी और मेकर्स ने एक बार फिर इस फिल्म को बड़े पर्दे पर दिखाने का मन बनाया है. इस फिल्म में सनी के साथ अमीष पटेल और अमरीश पुरी अहम भूमिका में थे.

सनी बोले ‘वही प्रेम, वही कथा…’
सनी देओल ने सोशल अकाउंट के जरिए ‘गदर’ को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि फिल्म 9 जून को फिर से 22 साल बाद दर्शकों के सामने होगी. इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘वही प्रेम, वही कथा, पर इस बार अलग होगा एहसास’. सनी ने बताया कि इसका ट्रेलर भी जल्द रिलीज होगा.

सनी की इस न्यूज के बाद से लोगों के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गया है. बता दें कि ‘गदर 2: दि कथा कंटीन्यूज’ की शूटिंग बहुत कुछ हो चुकी है और इसक पोस्ट प्रोडक्शन वर्क चल रहा है. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन एक बार फिर अनिल शर्मा संभाल रहे हैं. सनी के साथ फिल्म में अमीषा, उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, सिमरत कौर, लव सिन्हा आदि नजर आएंगे.

उधर, सनी के घर इस समय शादी की तैयारियां भी चल रही हैं. उनके बड़े बेटे करण देओल गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य के साथ शादी कर रहे हैं. दोनों की शादी भी जून में ही होने वाली है. खबरों के अनुसार, इनकी शादी के फंक्शन 16 जून से शुरू होंगे.

Sunny Deol, Ameesha Patel’s ‘Gadar’ to re-release in cinemas

Read @ANI News | https://t.co/Fp6lU6Y4XK#SunnyDeol #AmeeshaPatel #Gadar pic.twitter.com/6VDSaa9JIT— ANI Digital (@ani_digital) May 25, 2023

Exit mobile version