तेलुगु सिनेमा के सबसे बेहतरीन एक्टर्स सरथ बाबू का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

तेलुगु सिनेमा के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक सरथ बाबू का सोमवार को निधन हो गया. उन्होंने 71 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.सरथ बाबू का उम्र संबंधी बीमारी के चलते हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में एक महीने से ज्याद समय से इलाज चल रहा था.

सोमवार की सुबह एक्टर की तबियत बिगड़ गई थी और उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और दोपहर को उनका निधन हो गया. सरथ बाबू के निधन की पुष्टि उनके परिवार ने की है. वहीं वेटरन एक्टर के निधन की खबर के बाद से उनके फैंस और फ्रेंड्स सदमें में हैं वहीं साउथ इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई है.

बता दें कि काफी समय से बीमार चल रहे सरथ बाबू के निधन की खबरें पहले भी आई थीं लेकिन फैमिली ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा था कि सरथ बाबू का इलाज चल रहा है और वे जिंदा हैं. एक्टर के परिवार ने उस समय लोगों से झूठी खबरें ना फैलाने की अपील भी की थी. लेकिन आज साउथ के इस दिग्गज एक्टर ने हमेशा-हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया.

सरथ बाबू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1973 में एक तेलुगु फिल्म से की थी. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था और ऑडियंस को एंटरटेन किया था. सरथ बाबू की एक्टिंग के देश ही नहीं विदेश में भी चाहने वाले थे.

सरथ बाबू का असली नाम सत्यम बाबू दीक्षितुलु था. वह मेनली तेलुगु और तमिल फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. सरथ ने कुछ कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी काम किया. उन्हें सपोर्टिंग रोल में बेस्ट एक्टर के लिए नौ बार नंदी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.





मुख्य समाचार

हैदराबाद में दंपत्ति और उनके दो बच्चों की आत्महत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

हैदराबाद के हबसिगुड़ा क्षेत्र में सोमवार रात एक दिल...

एलोन मस्क ने यूक्रेनी बलों को जिम्मेदार ठहराया, डार्क स्टॉर्म ने आउटेज का दावा किया

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर सोमवार...

Topics

More

    मस्क के स्वामित्व वाले माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर साइबर अटैक, डार्क स्टॉर्म टीम ने ली जिम्मेदारी

    अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क के स्वामित्व वाले माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म...

    मनिला एयरपोर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते गिरफ्तारी, ICC के आदेश पर मचा हड़कंप!

    पूर्व फिलिपीनी राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते को इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट...

    Related Articles