हार्ट अटैक के बाद कैसी है श्रेयस तलपड़े की हालत! डिस्चार्ज को लेकर वाइफ ने दिया अपडेट

बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को गुरुवार को दिल का दौरा पड़ा था और वह फिलहाल मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं. हॉस्पिटल पहुंचते ही एक्टर की एंजियोप्लास्टी हुई थी. श्रेयस के फैंस एक्टर की तबीयत को लेकर काफी परेशान हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. ऐसे में अब एक्टर की पत्नी दीप्ति ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर श्रेयस का हेल्थ अपडेट दिया है.

कैसी है श्रेयस तलपड़े की हालत?
श्रेयस तलपड़े की पत्नी दीप्ति ने एक्टर का हेल्थ अपडेट देते हुए इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है. दीप्ति ने अपने नोट में लिखा है, “मेरे पति की तबीयत खराब की खबर सुनकर आप लोगों ने जिस तरह मेरा साथ दिया इसके लिए मैं आभारी हूं. मुझे यह बताते हुए राहत महसूस हो रही है कि उनकी हालत अब स्थिर है और जल्द ही वो डिस्चार्ज हो जाएंगे.’

दीप्ति ने आगे लिखा, ‘मेडिकल टीम की एक्सेपशनल केयर और टाइमली रिस्पॉन्स इस दौरान काफी अहम रहा है और हम उनके आभारी हैं. आप सब हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखें. उनकी रिकवरी जारी है. ऐसे समय में आपका साथ हमें शक्ति देता है.’

शूटिंग खत्म करने के बाद श्रेयस को आया हार्ट अटैक
रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस तलपड़े को गुरुवार शाम को मुंबई में ‘वेलकम टू जंगल’ की शूटिंग खत्म करने के बाद दिल का दौरा पड़ा था. दिल का दौरा पड़ने के बाद वह बेहोश हो गए और उन्हें तुरंत मुंबई के बेलेव्यू अस्पताल ले जाया गया.

अस्पताल के अधिकारियों ने पुष्टि की कि उसी दिन रात 10 बजे के आसपास उनकी एंजियोप्लास्टी की गई और ये प्रोसेस सक्सेफुल रहा. अस्पताल अधिकारियों के अनुसार, श्रेयस की हालत स्थिर है और वह फिलहाल ठीक हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रेयस तलपड़े जल्द ही ‘वेलकम टू द जंगल’ और कंगना रनौत द्वारा निर्देशित फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगे. कंगना की फिल्म में श्रेयस पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में नजर आएंगें.

मुख्य समाचार

Topics

More

    अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, जानिए क्या कहा!

    अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी...

    राशिफल 09-03-2025: आज इन राशियों पर बनी रहेगी सूर्य देव की कृपा

    मेष राशि:मेष राशि के जातकों पर आज सूर्य देव...

    Related Articles