ताजा हलचल

शैलेश लोढ़ा को नहीं पसंद आया कपिल शर्मा शो, बोले बुआ-दादी का फ्लर्ट करना संस्कृति के खिलाफ

Advertisement

कपिल शर्मा शो जहां एक ओर हंसी मजाक से भरपूर है तो वहीं तारक मेहता के शैलेश लोढ़ा को ये शो बिल्कुल भी पसंद नहीं है. यहां तक कि उन्होंने कपिल के शो को फूहड़ और अश्लील तक कह दिया था. लेकिन कुछ वक्त पहले ही वो कपिल के शो में गए.

जिसके बाद अब उनका ये पुराना वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो के वायरल होने के बाद वो ट्रोल हो रहे हैं. ट्रोल होते ही अब एक्टर ने अपनी पुरानी क्लिप में कही बातों पर सफाई दी. शैलेश लोढ़ा का ये बयान अब वायरल हो रहा है.

शैलेश लोढ़ा का कुछ वक्त पहले का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो वो लोगों के निशाने पर आ गए. यहां तक कि उन्होंने कपिल को काफी कुछ कहा. इसके साथ ही कपिल की कॉमेडी की भी जमकर आलोचना करते नजर आए. जैसे ही ये पुरानी क्लिप वायरल हुई तो अब एक्टर अपने इस बयान पर सफाई दे रहे हैं.

शैलेश लोढ़ा ने कहा- ‘कपिल और मैंने एक साथ काम किया है. 2012 में हमने सिंगापुर में एक साथ शो किया था. इस शो का नाम ‘कॉमेडी नाइट्स कपिल एंड शैलेश’ था. मैं उस समय जो कहना चाह रहा था कि बुआ और दादी का मेहमानों के साथ फ्लर्ट करना हमारी संस्कृति के मुताबिक सही नहीं है. मैं अब भी इसी पर कायम हूं.’

इसके साथ ही कहा- ‘इसका मतलब ये नहीं है कि मैं उनके शो पर नहीं जाऊंगा. मैं उनके शो में गया और हिंदी कविता की ताकत दिखाई. जब मैंने अपनी कविता ‘मां’ सुनाई तो शो में मौजूद हर शख्स की आंखों में आंसू थे. मैं वहां गया और साथ में गई कविता की ताकत. एक कलाकार के रूप में वो शानदार और अच्छे दोस्त हैं.’ पहले शो की बुराई और अब सफाई दोनों ही लोगों का ध्यान खींच रहा है.

Exit mobile version