कई दिनों से जान से मिली मारने की धमकी से परेशान फिल्म अभिनेता सलमान खान को अब बंदूक के लिए लाइसेंस मिल गया है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान का जान से मारने की धमकी मिली थी.
धमकी मिलने के बाद अभिनेता ने मुंबई पुलिस से लाइसेंस की मांग की थी. बता दें कि सलमान खान ने बंदूक लाइसेंस के लिए आवेदन किया था और 22 जुलाई को इस संबंध में मुंबई के पुलिस कमिश्नर विवेक फणसालकर से भी मुलाकात की थी.
सलमान खान ने अपनी सुरक्षा बढ़ाते हुए अपनी कार को अपग्रेड किया है. वह अब लैंड क्रूजर से ट्रेवल करेंगे, जो बुलेटप्रूफ है. खबरों के अनुसार एक्टर ने अपनी कार में आरमर के साथ-साथ बुलेट प्रूफ ग्लास लगवाए हैं.
बता दें कि यह लैंड क्रूजर का नया वर्जन नहीं है, बल्कि अभिनेता ने अपनी पुरानी कार को ही नए फीचर्स के साथ अपग्रेड किया है. सलमान खान अब सफेद रंग की बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर में ट्रेवल करेंगे और उनके साथ सशस्त्र सुरक्षा गार्डों का दस्ता भी रहेगा.
आपको बता दें कि पहले सलमान खान लैंड रोवर से सफर करते थे.सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को 5 जून को धमकी भरा लेटर मिला था. धमकी भरा लेटर बांद्रा के बैंडस्टैंड प्रोमेनाड में सलीम खान के गार्ड को मिल था. यहां पर सलीम खान मॉर्निंग वॉक करने के बाद बैठते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान और सलीम खान को जो धमकी भरा लेटर मिला था, उसमें लिखा था कि उनका सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि सलमान खान को धमकी भरी चिट्ठी मिलने के कुछ ही दिन पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी.