सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, ट्रैफिक कंट्रोल पुलिस के नंबर पर आई कॉल

मुंबई| महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद से सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इसी क्रम में एक बार फिर आज यानी शुक्रवार की सुबह सलमान को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल पुलिस के नंबर पर आई है. इसके बाद, वर्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बीते एक महीने में सलमान को जान से मारने के लिए यह चौथा कॉल आया है. बता दें, 20 घंटे पहले शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी भरा कॉल आया है.

शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला कॉल छत्तीसगढ़ के रायपुर से आया था. यह धमकी छत्तीसगढ़ के रायपुर से मिली है. किसी फैजान नाम के शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड नंबर से शाहरुख का जान से मारने की धमकी मिली है. पुलिस ने धारा 308(4), 351(3)(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है.

इससे पहले, सलमान खान को जिस शख्स ने धमकी दी थी उसकी पहचान 35 साल के विक्रम के तौर पर की गई. विक्रम को पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार किया था. विक्रम ने फोन कर 5 करोड़ रुपए देने या बिश्नोई समुदाय के मंदिर जाकर काले हिरण के शिकार के लिए माफी मांगने के लिए कहा था.

विक्रम ने कॉल कर कहा था, “5 करोड़ रुपए दो या बिश्नोई समुदाय के मंदिर में जाकर काले हिरण के शिकार के लिए माफी मांगो…” विक्रम ने मैसेज भेजकर कथित तौर पर सुपरस्टार को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम से धमकी दी थी.

वहीं, शाहरुख खान को एक दिन पहले यानी गुरुवार को जिस शख्स के कॉल से धमकी मिली, उसका नाम फैजान बताया जा रहा है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(4), 351(3)(4) के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी ने शाहरुख खान की की पत्नी गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के ऑफिस वाले नंबर पर कॉल कर धमकी दी थी.

मुख्य समाचार

फूलदेई 2025: इस साल उत्तराखंड में कब है लोकपर्व फूलदेई का त्यौहार

उत्तराखण्ड हमेशा से ही अपनी समृद्ध सभ्यता एवं संस्कृति...

अमेरिका के डेनेवर इंटरनेशनल एयरोपोर्ट पर एक विमान में लगी आग, मची अफरा-तफरी

अमेरिका के डेनेवर इंटरनेशनल एयरोपोर्ट से एक बड़ी खबर...

Topics

More

    फूलदेई 2025: इस साल उत्तराखंड में कब है लोकपर्व फूलदेई का त्यौहार

    उत्तराखण्ड हमेशा से ही अपनी समृद्ध सभ्यता एवं संस्कृति...

    आईपीएल 2025: अक्षर पटेल होंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान

    दिल्ली कैपिटल्स ने अपने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को...

    Related Articles