मुंबई| मंगलवार को बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और वह करीना कपूर के साथ अपने घर भी पहुंच चुके हैं.
डॉक्टरों ने सैफ को अभी शूटिंग और जिम करने के लिए मना किया है. सैफ अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं, इसलिए उन्हें अभी आराम करने की सलाह दी गई है.
16 जनवरी की रात एक्टर पर चाकू से हमला हुआ था. इसके बाद रात करीब 3.30 बजे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. सैफ अली खान को डिस्चार्ज कराने उनकी पत्नी करीना कपूर, मां शर्मिला टैगोर और बेटी सारा अली खान आज हॉस्पिटल पहुंचीं थीं.
एक्टर की सेफ्टी को देखते हुए उनके घर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मीडिया और पैपराजी की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस उनके घर के आसपास बैरिकेडिंग भी कर दी है.
सैफ अली खान आज हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए घर के लिए निकले. घर पहुंचते ही गेट पर सैफ अली खान ने पैपराजी और मीडिया को नमस्ते किया. इसके बाद मुस्कुराते हुए सिक्योरिटी से भी बात की.