‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की शूटिंग के दौरान फिल्ममेकर रोहित शेट्टी घायल, टीम ने बताया कैसा है हाल!

फिल्ममेकर रोहित शेट्टी अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की शूटिंग करते वक्त जख्मी हो गए हैं. बीते कुछ समय से रोहित शेट्टी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ को लेकर चर्चा में हैं. अब खबर आ रही है कि वह अपनी इस सीरीज की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब वह कार चेज सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे. एक्शन सीक्वन्स के दौरान ही उनके हाथ में चोट लगी. जिसके बाद उन्हें कामिनेनी अस्पताल में एडमिट कराया गया था. हालांकि डॉक्टर्स ने मामूली सर्जरी के बाद उन्हें उसी दिन छुट्टी दे दी थी.

रोहित शेट्टी की इस वेब सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. ये सीरीज अमेजन प्राइम पर आने वाली है. कुछ समय पहले सीरीज के लीड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा भी एक हादसे का शिकार हो गए थे.

हालांकि जल्द ही वह ठीक भी हो गए थे. कहा जा रहा था कि सिद्धार्थ को भी थोड़ी बहुत ही चोट आई थी. रोहित की सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ उनकी कॉप यूनिवर्स का ही हिस्सा है. इस सीरीज में पुलिसवालों की कहानी दिखाई जाएगी.

फिल्म इंडस्ट्री में रोहित शेट्टी ने एक एक्शन स्टंटमैन के रूप में अपनी पहचान बना रखी हैं. फैंस भी रोहित की फिल्मों से जबरदस्त एक्शन की उम्मीद लगाए रखते हैं. रोहित शेट्टी खासतौर पर अपनी फाइट सीक्वन्स फिल्मों के लिए ही इंडस्ट्री में जाने जाते हैं. कार, बाइक्स और हैलीकॉप्टर्स से स्टार्स के फाइट सींस रोहित शेट्टी की फिल्मों की खासियत है.

जहां भी फिल्मों में हीरो फंस जाता है. वहीं कार उछलती हुई आना और उसमें से एक और हीरो की बिना कार टूटे एंट्री करना उनकी फिल्मों की खासियत होती है. रोहित शेट्टी की फिल्मों को देखकर कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि ये किसने डायरेक्ट की है.

मुख्य समाचार

अभिजीत मुहूर्त में ठीक 12 बजे हुआ भगवान राम का सूर्य तिलक, ललाट पर पड़ीं सूर्य किरण

अयोध्या में रामलला का सूर्यतिलक हो गया. अभिजीत मुहूर्त...

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को...

30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    वक्फ संशोधन विधेयक 2025 बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को...

    Related Articles