बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन हो गया. वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. निर्देशक की बेटी पिया बेनेगल ने उनकी मौत की पुष्टी की है. उनका निधन मुंबई सेंट्रेल स्थित वोकार्ट अस्पताल में हुआ. उन्होंने 14 दिसंबर को अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपना 90वां जन्मदिन मनाया था.
उनका निधन मुंबई सेंट्रेल स्थित वोकार्ट अस्पताल में हुआ. उन्होंने 14 दिसंबर को अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपना 90वां जन्मदिन मनाया था.
उन्होंने अपनी फिल्मों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. श्याम बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और निर्देशक गुरुदत्त के भतीजे हैं. उनकी कई फिल्में तो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई थी. उनकी फिल्मों ने 8 नेशनल अवॉर्ड जीते थे. उन्होंने जुबैदा, द मेकिंग ऑफ द महात्मा, नेताजी सुभाष चंद्र बोसः द फॉरगोटन हीरो, मंडी, आरोहन, वेलकम टु सज्जनपुर जैसी दर्जनों बेहतरीन फिल्में बनाई हैं. श्यान बेगेनल को दादा साहब फाल्के सम्मान भी मिल चुका है.
उनकी एक फिल्म ने तो ना सिर्फ भारत में बल्कि बांग्लादेश में भी चर्चा बटोरीं थी. उस फिल्म की वजह से बांग्लादेश में तख्ता पलट हो गया था. उनकी इस फिल्म का नाम मुजीब है. यह फिल्म बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान पर आधारित थे, जो बांग्लादेश के राष्ट्रपति भी थे. वहीं इस फिल्म ने 2024 में तख्तापलट करवा दिया था और शेक हसीना को इस्तीफा देना पड़ा था.
मुजीब: द मेकिंग ऑफ अ नेशन फिल्म अक्तूबर 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मुजीबुर्रहमान के राजनीति सफर के बारे में बताया था कि उन्होंने किस तरह बांग्लादेश की स्वाधीनता के लिए काम किया. इस फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) और बांग्लादेश फिल्म विकास निगम (BFDC) ने मिलकर बनाया था.
इस फिल्म को बंगाली के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया था. अरिफिन शुवू ने इसमें मुजीब का रोल प्ले किया था. मुजीब की बेटी शेख हसीना ने इस बायोपिक के लिए अपनी पूरी सहमति दे दी है. फिल्म की शूटिंग बांग्लादेश में हुई है. इस फिल्म का एलान करते हुए बेनेगल ने बताया था कि शेख मुजीबुर रहमान के जीवन को पर्दे पर उतारना उनके लिए एक कठिन काम रहा है. मुजीब भारत के बहुत अच्छे दोस्त रहे.
फिल्म में मौजूद रहें ये सितारें
इस फिल्म के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर रजित कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा थे. उन्होंने इसमें पाकिस्तान के चौथे राष्ट्रपति और नौवें प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो का रोल निभाया था. गौरव शर्मा, महमूद सिद्दीकी, नुसरत इमरोज तिशा भी इस फिल्म में नजर आए थे.