Singham Again: रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक आउट, संग्राम भालेराव के रोल में दिखे जबरदस्त

रोहित शेट्टी की सिंघम फ्रेंचाइजी की नेक्सट इंस्टॉलमेंट ‘सिंघम अगेन’ की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. इस फिल्म में एक बार फिर से सिंघम यानी अजय देवगन का जबरदस्त एक्शन तो देखने को मिलेगा ही वहीं इस बार की स्टारकास्ट भी काफी धांसू है. ‘सिंघम अगेन’ में टाइगर श्रॉफ से लेकर अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी दमदार एक्शन सीक्वेंस करते हुए नजर आएंगें. हाल ही में फिल्म से सॉलिड एक्शन सीन की तस्वीरें सामने आई थीं. वहीं अब फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए ‘सिंघम अगेन’ से रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक भी रिवील कर दिया गया है.

अजय देवगन ने आज खुद माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर ‘सिंघम अगेन’ से रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक शेयर किया है. पोस्टर में रणवीर पुलिस की वर्दी में धांसू लुक में नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि संग्राम भालेराव के रोल में नजर आने वाले रणवीर सिंह के इस पोस्टर में बैकग्राउंडड में भगवान हनुमान की तस्वीर भी नजर आ रही है. इसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. वहीं रणवीर सिंह का पोस्टर शेयर करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा है, ” मेरी स्कवॉयड का सबसे कुख्यात ऑफिसर.”

अजय देवगन द्वारा ‘सिंघम अगेन’ से रणवीर सिंह का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है. जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया है. इसके साथ ही फैंस अब ये भी पूछ रहे हैं कि ‘सिंघम अगेन’ से अजय देवगन का पोस्टर कब रिलीज किया जाएगा. एक फैन ने अजय देवगन के एक्स अकाउंट पर कमेंट किया है, ” अपना पोस्टर भेजो सर.” एक और ने कमेंट में लिखा, ” हमें आपके पोस्टर का इंतजार है, ओनली सिंघम साहेब.”

बता दें कि इससे पहले ही सिंघम अगेन के सेट से रोहित शेट्टी ने कईं तस्वीरें शेयर की थी. जिनसे धांसू एक्शन की झलक मिली थी. एक तस्वीर में बंकर वैन दीवारों को तोड़ते हुए और गाड़ियों को हवां में उड़ाते हुए एंट्री लेती नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में रोहित हाथ के इशारे से वैन को रोकते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ रोहित ने कैप्शन में लिखा था, “ वर्क इन प्रोग्रेस.”

बता दें कि ‘सिंघम अगेन’ अगले साल 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ से क्लैश करेगी. जो भी ‘सिंघम अगेन’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर है.



मुख्य समाचार

अमेरिका के डेनेवर इंटरनेशनल एयरोपोर्ट पर एक विमान में लगी आग, मची अफरा-तफरी

अमेरिका के डेनेवर इंटरनेशनल एयरोपोर्ट से एक बड़ी खबर...

आईपीएल 2025: अक्षर पटेल होंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को...

Topics

More

    आईपीएल 2025: अक्षर पटेल होंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान

    दिल्ली कैपिटल्स ने अपने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को...

    यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, ये रही भर्ती की कटऑफ लिस्ट

    उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने...

    Related Articles