‘सीआईडी 2 का प्रोमो हुआ रिलीज, अभिजीत बने कैदी

सीआईडी के दूसरे सीजन का जब से ऐलान हुआ है. तब से ही फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है. फैंस को इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है. शो ने करीब 20 साल तक फैंस का मनरोंजन किया है. वहीं हाल ही में मेकर्स ने इसके दूसरे सीजन लाने का ऐलान किया था. जिसके बाद उन्होंने इसका प्रोमो भी रिलीज कर दिया है. इसका साल 2018 में आखिरी एपिसोड टेलिकास्ट हुआ तो फैंस काफी ज्यादा दुखी हुए थे. इसके प्रोमो में अभिजीत कैदी बने नजर आ रहे हैं.

दया तोड़ेगा दरवाजा
सीआईडी का नया प्रोमो रिलीज हुआ है. इस प्रोमो की शुरुआत में दिखाया गया कि मेट्रो में सैकड़ों की भीड़ में एक लड़की का मर्डर हो जाता है. बस फिर क्या था दया, अभिजीत और ACP प्रद्युम्न के अलावा डॉक्टर साहब सालुंखे इसे सुलझाने में जुट जाते हैं. वहीं, दूसरी तरफ दया फिर से अपने पहले वाले एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. वो एक झटके में दरवाजा तोड़ देते हैं.

कुछ तो गड़बड़ जरूर है
प्रोमो में इसके बाद ACP प्रद्युम्न यानी शिवाजी साटम लड़की के मर्डर के बाद डॉक्टर सालुंके से पूछते हैं कि क्या कहती है लाश? वह बोलते हैं कि लाश तो खामोश है, लेकिन खून कुछ बड़े सबूत की तरफ इशारा करता है. उतनी देर में एक दूसरी लड़की कुर्सी से बंधी नजर आती है जो बम से उड़ा दी जाती है. फिर शिवाजी साटम बोलते हैं, ‘कुछ तो गड़बड़ जरूर है सालुखे.’ वहीं, दूसरी तरफ अभिजीत कैदी के कपड़ों में दिखाई देते हैं.

सीआईडी 21 दिसंबर से हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे सोनी टीवी पर नजर आएगा. ‘सीआईडी’ का नाम सबसे ज्यादा लंबे समय तक चलने वाले टीवी शो में शामिल है. पहले सीजन की शुरुआत साल 1998 में हुई थी. वहीं लगातार इस शो ने 20 सालों तक लोगों का मनोरंजन किया था. साल 2018 में ये शो बंद हो गय था. हालांकि, 6 सालों के बाद एक बार फिर से ये शो वापसी के लिए तैयार है.

मुख्य समाचार

अमेरिका के डेनेवर इंटरनेशनल एयरोपोर्ट पर एक विमान में लगी आग, मची अफरा-तफरी

अमेरिका के डेनेवर इंटरनेशनल एयरोपोर्ट से एक बड़ी खबर...

आईपीएल 2025: अक्षर पटेल होंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को...

Topics

More

    आईपीएल 2025: अक्षर पटेल होंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान

    दिल्ली कैपिटल्स ने अपने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को...

    यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, ये रही भर्ती की कटऑफ लिस्ट

    उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने...

    Related Articles