ताजा हलचल

24 साल में इतनी बदल गई ‘सोनपरी’ की फ्रूटी, अल्टू अंकल और सोनपरी के साथ शेयर की रियूनियन की तस्वीरें

Advertisement

साल 2000 में आए पॉपुलर रियलिटी टीवी शो सोनपरी की बात ही निराली थी. बच्चों के बीच इस शो का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. इस शो में फ्रूटी का किरदार एक्ट्रेस तन्वी हेगड़े ने प्ले किया था जिसके पास हमेशा एक परी और अल्टू अंकल रहते हैं. अब आपकी प्यारी फ्रूटी 32 साल की हो गई है. इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपने प्यारे अल्टू अंकल और सोनपरी के साथ एक रियूनियन की तस्वीरें शेयर की हैं.

इन तस्वीरों में तन्वी अपने को-स्टार मृणाल कुलकर्णी और अशोक लोखंडे के साथ नजर आ रही हैं. पहली तस्वीर में तन्वी ने एक नई और पुरानी तस्वीर को कोलॉज के साथ पोस्ट किया है जिसमें सभी एक जैसा पोज करते नजर आ रहे हैं. पुरानी यादों को ताजा करने वाली इस मुलाकात ने शो में बिताए गए उस समय की यादों को ताजा कर दिया है.

वहीं एक अन्य तस्वीर में तन्वी और मृणाल को एक साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. अगली तस्वीर में अशोक लोखंडे उन्हें गले लगाते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए तन्वी ने लिखा,“आपमें से कई लोगों ने पूछा कि क्या हम मिलते हैं? क्या हम अभी भी संपर्क में हैं? क्या आप हम सभी को फिर से एक फ्रेम में एक साथ ला सकते हैं? हमने आपके लिए ऐसा किया है! सेट पर मेरे माता-पिता और सबसे अच्छे सह-कलाकार. यह यादों का खूबसूरत सफर है.

तन्वी ने सोनपरी के अलावा शाका लाका बूम बूम, हिप हिप हुर्रे जैसे कई सीरियल्स में काम किया है. हालांकि पिछले काफी समय से वो एक्टिंग से दूर हैं. आखिरी बार वो साल 2016 में मराठी फिल्म में नजर आईं थीं.

Exit mobile version