ड्रग मामले में बढ़ी भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया की मुश्किलें, एनसीबी दायर की 200 पेज की चार्जशीट

मुंबई| कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के खिलाफ एनसीबी ने चार्जशीट दायर की है. यह चार्जशीट ड्रग मामले में की गई है. दोनों के खिलाफ कोर्ट में 200 पेज की चार्जशीट दायर की गई है. साल 2020 में दोनों को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था.

हालांकि दोनों जमानत पर बाहर हैं. बता दें की जून 2020 में सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग्स के इस्तेमाल के मामले सामने आए थे. एनसीबी ने जब जांच शुरू की, तो कई बड़े सेलेब्स इसके घेरे में आए.

एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान समेत कई बड़े सेलेब्स से ड्रग्स मामले में पूछताछ की थी. इसी क्रम में एनसीबी ने नवंबर 2020 में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के ऑफिस और घर में छापेमारी की थी. इस दौरान उनके घर से मारिजुआना बरामद किया गया था. इसके बाद एनसीबी ने कपल को गिरफ्तार कर लिया था.

एनसीबी ने हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह को कोर्ट में पेश किया था और इसके बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. इस बीच कपल को 15 हजार रुपए कि सिक्योरिटी मनी जमान करवाने के बाद जमानत मिल गई थी. तबसे दोनों बाहर हैं. हालांकि एनसीबी ने कोर्ट में दावा किया था कि अभियोजन पक्ष को सुने बिना ही जमानत दे दी गई.

बता दें कि जब भारती सिंह को गिरफ्तार किया गया था, उस वक्त वह प्रेग्नेंट थीं. इस अप्रैल में उन्होंने बेटे लक्ष्य को जन्म दिया, जिसे वह प्यार से गोला कहकर पुकारती हैं. जमानत पर आने के बाद और प्रेग्नेंसी के दौरान भी टीवी शो को होस्ट करते हुए नजर आई थीं. उनका प्रेग्नेंसी में काम करने को लेकर कहना था कि वह खुद बिजी रखना चाहती हैं और किसी तरह के तनाव में नहीं रहना चाहती.

मुख्य समाचार

राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

Topics

More

    मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

    राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

    मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

    Related Articles