ताजा हलचल

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में भारत ने किया दमदार आगाज, ‘RRR के गाने नाटू-नाटू’ ने जीता बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का खिताब

0

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में भारत ने दमदार अंदाज में आगाज किया है. अवॉर्ड समारोह की शुरुआत के साथ ही भारत ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में एस एस राजामौली की फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब मिल गया है.

इस मौके पर फिल्म RRR के एक्टर जूनियर NTR और रामचरण के साथ डायरेक्टर एस एस राजामौली भी मौजूद रहे हैं. इस गाने को म्यूजिक कंपोजर एमएम केरावनी ने कंपोज किया है. इसके साथ ही एस एस राजामौली की इस फिल्म को 95वें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में भी नॉमिनेटेड है. यह गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स अमेरिका के बेवर्ले हिल्स में आयोजित किया जा रहा है.

फिल्म RRR के ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब मिलने के बाद इसके म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावनी की जमकर तारीफ हो रही है. एमएम केरावनी ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 अवार्ड के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है. जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू की इस सफलता के बाद फिल्म के डायरेक्ट एस एस राजामौली और गाने की म्यूजिक कंपोजर एमएम केरावनी की खूब सराहना की जा रही है.

नाटू-नाटू के म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावनी यह खिताब लेते हुए भावुक हो गए. RRR के इस गाने की उपलब्धि के बारे में बात करते हुए साउथ सुपर स्टार चिरंजीवी ने इसे ऐतिहासिक बताया है. म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावाणी ने ये अवॉर्ड लिया. इस बीच वह फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली और बाकी कलाकारों का भी शुक्रिया अदा करते नजर आए हैं.

एस एस राजामौली की फिल्म RRR को साल 2022 में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. इस फिल्म ने ग्लोबल लेवल पर 1200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. बता दें कि फिल्म RRR को ऑस्कर की तमाम कैटगरी में भी शॉर्टलिस्ट किया जा चुका है. फैंस ने भी फिल्म से कई उम्मीदें लगा रखी हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version