ताजा हलचल

फिल्म ‘छावा’ कर रही खूब कमाई, 400 करोड़ रुपये के तरफ रही बढ़

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. जी हां, फिल्म ने पहले दिन से ही शानदार कमाई की थी, वहीं फिल्म एक के बाद एक कई रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आगे बढ़ रही है. ‘छावा’ कि कमाई को लेकर बात करें तो इसमें लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. आइए जानते हैं ‘छावा’ का 13वें दिन का कलेक्शन क्या है. साथ ही इसके बाकी दिन कलेक्शन भी जान लेते हैं.

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ रुपये कमाए. वहीं यह दूसरे हफ्ते में भी अच्छी पकड़ बनाने में सफल रही है. जी हां, फिल्म का दूसरा वीकेंड लगभग 84 करोड़ रुपये का रहा. बता दें कि छावा ने दूसरे सोमवार को 18 करोड़ रुपये और मंगलवार को ये संख्या 18.5 करोड़ रुपये तक पहुंची. साथ ही दूसरे बुधवार को यानी 13वें दिन ‘छावा’ ने सैकनिल्क के अनुसार, 21.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

वहीं सैकनिलक के अनुसार, छावा ने भारत में 385 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 509.75 करोड़ हो गई है. ऐसे में अगर ये डिजिट ऐसे ही बने रहे तो, आने वाला वीकेंड फिल्म के लिए काफी अहम होगा. अब ऐसे में कुछ भी हो सकता है. फिल्म को लेकर ये कहा जा सकता है कि ये आगे और भी कई रिकार्ड्स को तोड़ सकती है.

जानें फिल्म का हर दिन का कलेक्शन
दिन 1 -31 करोड़ –
दिन 2 -37 करोड़
दिन 3 -48.5 करोड़
दिन 4 -24 करोड़
दिन 5 -25.25 करोड़
दिन 6 -32 करोड़
दिन 7 -21.5 करोड़
पहला हफ्ता 1 -219.25 करोड़
दिन 8 -23.5 करोड़
दिन 9 -44 करोड़
दिन 10 -40 करोड़
दिन 11-18.00 करोड़
दिन 12 -18.5 करोड़
दिन 13 -21.75 करोड़
कुल 385 करोड़

Exit mobile version