बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को धमकाने वाला शख्स छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को धमकाने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से आरोपी को हिरासत में लिया है. आरोपी का असली नाम फैजान खान है जो पेशे से एक वकील है.

उसके फोन से मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में SRK के नाम एक धमकीभरा कॉल आया था. धमकी देने वाले ने शाहरुख खान से 50 लाख की फिरौती की मांग की गई थी. हालांकि, पुलिस की गिरफ्त में आते ही फैजान ने धमकी देने से इनकार किया है. उसने दावा किया कि उसका मोबाइल गुम हो गया था जिसकी शिकायत उसने पुलिस स्टेशन में करवाई थी.

पिछले महीने अक्टूबर में, फैजान ने कथित तौर पर शाहरुख खान के नाम धमकी भरा फोन किया था. उन्होंने किंग खान से 50 लाख रुपये की मांग की थी. पुलिस ने उसे रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है. फैजान पेशे से वकील है. उसने पुलिस को बताया कि उसका मोबाइल फोन खो दिया है, और 2 नवंबर को उसने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. धमकी देने के लिए उसके मोबाइल का गलत इस्तेमाल किया गया है. उसने सभी आरोपों से इनकार किया है.

पुलिस ने फैजान के खिलाफ BNS की धारा 308 (4) (जान से मारने की धमकी देकर उगाही और 351 (3)(4) के तहत केस दर्ज करवाया है. जिस नंबर से शाहरुख के नाम धमकी दी गई वह फैजान के नाम पर रजिस्टर है. फैजान ने पुलिस को उसने दोस्तों के सामने शाहरुख खान की फिल्म ‘अंजाम’ के एक सीन को लेकर आपत्ति जताई थी. इसमें वह हिरण के शिकार की बात कर रहे थे. मैं राजस्थान से हूं और बिश्नोई समाज हमारा दोस्त है. तो मैंने कहा था मुसलमान अगर हिरन के शिकार की बात करे तो यह निंदनीय है. मैंने इस पर ऐतराज जताया था लेकिन किसी ने जानबूझकर मेरे मोबाइस से धमकी दी है. यह मेरे खिलाफ साजिश है.

शाहरुख खान को मिली धमकी के उनके घर मन्नत के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. किंग खान से पहले सुपरस्टार सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं. इस साल अप्रैल में सलान के आवास के बाहर गोलीबारी की घटना हुई थी. इसके बाद से उनके लिए वाई+ सुरक्षा अपग्रेड कर दी गई है.

मुख्य समाचार

BSF ने जम्मू बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल)...

पापुआ न्यू गिनी के न्यू ब्रिटेन में 6.9 तीव्रता का भूकंप

​पापुआ न्यू गिनी के न्यू ब्रिटेन द्वीप के तट...

Topics

More

    श्रीलंका में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, किसी विदेशी नेता को पहली बार मिला ऐसा सम्मान

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के...

    ज़ेलेंस्की ने पुतिन पर लगाया आरोप, रूस के हमलों में यूक्रेन में 16 लोगों की मौत

    ​यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति...

    खार पुलिस ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को भेजा तीसरा समन

    स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुसीबतें थमने का नाम...

    कनाडा के रॉकलैंड में भारतीय नागरिक की चाकू से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

    ​कनाडा के ओंटारियो प्रांत के रॉकलैंड में एक भारतीय...

    Related Articles